Jaunpur News: Anurag Hatyakand : 24 से 48 घंटे में हो सकता है राजफाश | Naya Sabera Network

हत्यारोपितों के करीब पहुंची पुलिस, मृत अनुराग के भाई ने मुख्यमंत्री से की सुरक्षा की मांग

Jaunpur News: Anurag murder case: The secret may be revealed in 24 to 48 hours | Naya Sabera Network

अवनीश पाण्डेय

सुइथाकला, जौनपुर। अनुराग पंडित हत्याकाण्ड में पुलिस बड़ी सफलता का दावा कर रही है जल्द ही पूरे हत्याकाण्ड का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। बताते चलें कि बुधवार सुबह घर से करीब 200 मीटर दूर अनुराग शर्मा का शव आम की बाग में मिला था और घटनास्थल से शराब की दो बोतलें भी मिली थीं, जिनके बार कोड भी पुलिस ने लिया था जिसके बाद से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक किसी भी मुख्य आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का दावा है कि वे आरोपितों को बेनकाब करने के करीब पहुंच चुके हैं और अगले 24 से 48 घंटे में इस पूरे हत्याकांड का राजफाश किया जा सकता है।

मृत अनुराग के भाई ने सीएम से की सुरक्षा की मांग

इधर, मृत अनुराग पंडित के बड़े भाई अनुपम पंडित ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर स्वयं व परिवारीजनों की सुरक्षा की मांग की है। शनिवार को लिखे गए पत्र में उन्होंने कहा कि उनके भाई की हत्या कर दी गई और इसके बाद उन्हें आशंका है कि उन्हें अथवा उनके परिवार की जान को भी निशाना बनाया जा सकता है।

स्कैन किये बिना धड़ल्ले से बेची जा रही शराब

चर्चा है कि कायदे कानून को ताख पर रखकर शराब की दुकानों पर धड़ल्ले से बिना स्कैन किये ही शराब बिक रही है जो जांच का विषय है। शायद यही कारण है कि इस घटना में पुलिस के हाथ अभी तक कोई अहम सुराग नहीं लग सका है।

थानाध्यक्ष सरपतहां अमित सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमें दबिश दें रही हैं। बहुत जल्द हत्थे चढ़ते ही घटना से पर्दा उठ जाएगा।

यह भी पढ़ें | प्रॉपर्टी के असली मायने | Naya Sabera Network 


Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन

 


नया सबेरा का चैनल JOIN करें