Jaunpur News: हनुमान जयंती पर प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह ने वितरित करवाया प्रसाद | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। टीडी इंटर कॉलेज के गेट के पास स्थित मारूति मंदिर में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर टीडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों, स्टाफ ने दर्शन पूजन किया। इसके बाद विद्यालय में बच्चों में प्रसाद वितरण भी किया। इस दौरान एनसीसी कैडेटों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। हालांकि प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ धार्मिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेने से पीछे नहीं रहते।
उनका मानना है कि जब कॉलेज का माहौल अच्छा रहेगा तब शैक्षणिक माहौल स्वत: ही आ जाएगा। वह पहले टीडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हैं जिन्होंने नवरात्रि में अपने कक्ष के बगल कमरे में कलश स्थापित करके नौ दिन तक व्रत रखकर विधि विधान से पूजा पाठ किया। शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर उन्होंने मारूति मंदिर में जाकर विधि विधान से पूजा पाठ करने के बाद बच्चों को हलुवा का प्रसाद वितरित करवाया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी भरपूर सहयोग किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: Anurag Hatyakand : 24 से 48 घंटे में हो सकता है राजफाश | Naya Sabera Network