Jaunpur News: नहर की पटरी कटने से डूब गई 4 बीघे गेहूं का फसल | Naya Sabera Network
अवनीश पाण्डेय
सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र के भुसौड़ी गांव में सोमवार दोपहर नहर की पटरी टूट गई, जिससे गांव के कई किसानों की करीब 4 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल पानी में डूब गई। घटना के बाद किसानों में सिंचाई विभाग को लेकर भारी नाराज़गी देखी गई। गांव निवासी रौनक सिंह ने बताया कि यह नहर रामनगर से होकर भवानीपुर, भुसौड़ी, बसिरहां, मनवल होते हुए गैरवांह जाती है। भुसौड़ी में नहर की पटरी टूटने से प्रज्ज्वलित सिंह, तूफानी दुबे, राम अकबाल सिंह और माले की एक-एक बीघे की फसल डूब गई, जबकि अमरपाल सिंह के खेत में भूसा बनाने के लिए छोड़ा गया डंठल भी जलमग्न हो गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पृथ्वी की रक्षा करना हमारा नैतिक कर्तव्य : प्रो. ध्रुवसेन सिंह | Naya Sabera Network
पहले भी कई बार इसी स्थान से टूट चुकी है नहर
ग्रामीणों का कहना है कि इसी स्थान पर नहर पहले भी कई बार टूट चुकी है, लेकिन लगातार शिकायतों के बावजूद सिंचाई विभाग की ओर से स्थायी समाधान नहीं किया गया। इस संबंध में जब अवर अभियंता से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं अधिशासी अभियंता सुनील गुप्ता ने मामले की जानकारी न होने की बात कही, लेकिन यह भी जोड़ा कि यदि शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित जेई और एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।