नया सबेरा डॉट कॉम की खबर का असर : कम्पोजिट विद्यालय में सफाई करने पहुंची सफाईकर्मियों की टीम | Naya Sabera Network
विद्यालय में आ रहा था नाली का गंदा पानी, प्रधानाचार्य बोलीं - बराबर सफाई होती तो नहीं आती समस्या
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विगत दिनों नया सबेरा डॉट कॉम पर '5 वर्ष से एक ही समस्या से जूझ रहा कम्पोजिट विद्यालय पचहटिया' शीर्षक से एक खबर प्रकाशित हुई थी। खबर यह थी कि शहर क्षेत्र के धर्मापुर पंचहटिया का कम्पोजिट विद्यालय विगत 5 वर्षों से अपनी समस्याओं को लेकर जूझ रहा है। विद्यालय की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी ने बताया था कि विद्यालय के पीछे एक बड़ा तालाबनुमा गड्ढा है, जिसमें पूरे गांव का कचरा फेंकता है।
यह कचरा सड़कर दुर्गंध उत्पन्न करता है और संक्रामक बीमारियों का कारण बन रहा है। समय-समय पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जौनपुर को पत्र भेजकर साफ-सफाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया जाता है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक की बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी इस बात की जानकारी है। इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है और पूरे 5 वर्ष बीत गए।
इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी से भी बात की गई थी तो उन्होंने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की बात कही थी। इसी क्रम में मंगलवार को सफाईकर्मियों की एक टीम पहुंची और विद्यालय में आ रहे नाली के गंदे पानी को रोकने के लिए साफ-सफाई की।
यह भी पढ़ें | अमेरिकी उपराष्ट्रपति का 21-24 अप्रैल 2025 दौरा- भारत अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों व्यापार, रक्षा, प्रौद्योगिकी व क्षेत्रीय वैश्विक मुद्दों पर सफ़ल चर्चा | Naya Sabera Network
प्रधानाध्यापक अर्चना रानी ने बताया कि नाली का गंदा पानी विद्यालय में न आए। इसके लिए सफाईकर्मियों ने साफ-सफाई कर दी है। अगर नियमित साफ-सफाई होगी तो निश्चित रूप से समस्या का समाधान हो जाएगा लेकिन विद्यालय के पीछे जो गंदगी का साम्राज्य है उसकी निदान निकालना आवश्यक है क्योंकि उसके कारण विद्यालय में छात्रों को खांसी, बुखार, त्वचा संबंधी एलर्जी, फंगल संक्रमण एवं पेट संबंधी बीमारियां हो रही हैं। विद्यालय के कई शिक्षकों को बार-बार अस्वस्थता एवं संक्रमण जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कुछ अभिभावकों ने शिकायत की है कि गंदगी और अस्वच्छता के कारण उनके बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है।
![]() |
Ad |