Mumbai News: इंपा अध्यक्ष अभय सिंहा को मिला वेव्स 2025 में शामिल होने का आमंत्रण | Naya Sabera Network
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे समिट का उद्घाटन
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। भारत सरकार की ओर से आयोजित हो रहे वर्ल्ड आडियोविजुअल एंड इंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) 2025 में शामिल होने के लिए इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्युसर्स अशोसिएशन (इंपा) के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा को भी आमंत्रित किया गया है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक मई को किया जाएगा। श्री सिन्हा सहित देश भर के चुनिंदा शख्शियतों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। यह समिट 1-4 मई, 2025 को जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई में आयोजित किया जारहा है। सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू नेएक पत्र भेजकर इंपा के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा को आमंत्रित करते हुए लिखा है कि इस प्रतिष्ठित शिखर सम्मेलन में आपकी गरिमामय उपस्थिति हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी।
यह भी पढ़ें | भगवान विष्णु के छठवें अवतार परशुराम जयंती महोत्सव 29 अप्रैल 2025-परशुराम ने धरती पर अन्याय व अत्याचार के खिलाफ़ आवाज उठाई थी | Naya Sabera Network
हमें पूरी उम्मीद है कि आप वेव्स 2025 में हमारे साथ शामिल हो पाएंगे और इस शिखर सम्मेलन को एक शानदार सफलता बनाने में योगदान दे पाएंगे। भारत के प्रधानमंत्री 1 मई, 2025 को वेव्स के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे जिसमें इंपा प्रेसिडेंट अभय सिन्हा भी भाग लेंगे। सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने अभय सिन्हा को भेजे गये आमंत्रण पत्र में लिखा है कि इस प्रतिष्ठित शिखर सम्मेलन में आपकी गरिमामय उपस्थिति हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी। जाजू ने लिखा है कि हमें पूरी उम्मीद है कि आप वेव्स 2025 में हमारे साथ शामिल होंगे और इस शिखर सम्मेलन को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे। इस आमंत्रण पर अभय सिन्हा ने खुशी जताते हुए कहा है कि इस समिट में शामिल होना इंपा और उसके सभी सदस्यों के लिए गर्व का पल होगा। हमें निर्माताओं की समस्याओको प्रधानमंत्री से अवगत कराते हुए खुशी होगी।
विज्ञापन |