UP News: जीआरपी ने चेकिंग के दौरान तस्कर को दबोचा, अवैध शराब बरामद | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी। प्लेटफार्म संख्या-2 पर काशी इंड साइड की ओर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के साथ ही उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
यह अभियान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी. के निर्देशन, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अभिषेक यादव और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात के आदेश पर चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक अशोक कुमार ओझा, मुख्य आरक्षी रामअवध गौतम और कांस्टेबल सत्यदेव की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें | UP News: किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दबोचा | Naya Sabera Network
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अभिजीत कुमार पुत्र सन्तोष कुमार, निवासी भागीरथी लेन, महेन्द्रू, थाना सुल्तानगंज, जिला पटना (बिहार) के रूप में हुई है। अभियुक्त को उसके ब्लू कलर के पिट्ठू बैग से कुल 07 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब की कुल अनुमानित कीमत 5950 रुपये है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना जीआरपी वाराणसी पर मु.अ.सं. 107/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जीआरपी द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
![]() |
Ad |