Mumbai News: मनपा जी-दक्षिण विभाग में मुक्त चिकित्सा शिविर का आयोजन | Naya Sabera Network

Mumbai News Free medical camp organized in Municipal Corporation G-South Department Naya Sabera Network


नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र मोहिते के मार्गदर्शन में बालाजी हार्ट हॉस्पिटल एंड डायग्नोसिस सेंटर भायखला के सहयोग से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन जी-दक्षिण विभाग में रखा गया। जहां बालाजी हार्ट हॉस्पिटल एण्ड डायग्नोसिस सेंटर के विशेषज्ञ डॉ श्रेया व्यास एवं सहयोगी योगेश पवार पीआरओ,एएनएम प्रगति भालेराव, श्रुतिका वायगन्कर,प्रियंका पवार, शिल्पा,रोहित चालके की उपस्थिति में सभी मरिजों की जांच की गई

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: टेलर के बेटे ने रच दिया इतिहास... ऑफिसर बनकर बढ़ाया परिवार का मान | Naya Sabera Network

।प्रभादेवी स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य  चिकित्सा अधिकारी के पदाधिकारी राजेश सुरवाडे़,डॉ राजेश देवेंद्र, समन्वयक मनोज वाघमारे,डॉ अमोल दरोई,समीधा क्षीरसागर एवं विश्वनाथ सांगले का विशेष योगदान रहा।उक्त शिविर में महानगरपालिका के सेवा निवृत कर्मचारी एवं सेवा दे रहे कर्मचारी दोनों के लिए सिविर लगाया गया था। जहां शरीर के किसी भी अंग की परेशानियों की विधिवत जांच पश्चात आवश्यकतानुसार फ्री ऑपरेशन व्यवस्था के साथ ब्लड प्रेशर,शुगर जांच,हार्ट चेक अप, ईसीजी की जांच की गई।अंत में जी दक्षिण विभाग के पदाधिकारियों ने उत्कृष्ट सेवा दे रहे बालाजी हॉस्पिटल के पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।

Hearty greetings on Hindu New Year, Chaitra Navratri and Ram Navami from senior BJP leader Gyan Prakash Singh Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें