Jaunpur News: एक राष्ट्र एक चुनाव से भारत के विकास का सपना होगा साकार : कृपाशंकर सिंह | Naya Sabera Network

Jaunpur News The dream of India's development will come true with one nation one election Kripashankar Singh Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृहराज्यमंत्री मंत्री एवं जनपद के पूर्व लोकसभा भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से ही भारत के विकास का सपना पूरा होगा साथ ही साथ गरीबों की पीड़ा भी तभी कम होगी। बक्शा ब्लॉक सभागार में भाजपा मल्हनी मंडल प्रबुद्धजनों की संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कृपाशंकर सिंह ने कहा कि आज समय की मांग है सभी चुनाव एक साथ हो। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया गया है जितने के बाद वे मुंबई में ही मिलेंगे परन्तु आज जो जीत गया है वो कहा है यह जनपद की जनता पूछ रही है। उन्होंने कहा कि आज मल्हनी का दुर्भाग्य है कि विकास से कोसो दूर हो चला है।

यह भी पढ़ें | विघ्न-बाधा दूर करने के लिए घर की उत्तर दिशा में एक ऐसा चित्र लगाएं | Naya Sabera Network

 कृपाशंकर ने कहा कि 20 वर्ष मुम्बई में विधायक व मंत्री बन जनता के बीच था। पूर्व मंत्री ने कहा कि मेरी पूरी जिंदगी जनपद के लिए समर्पित रहेगी। भाजपा जिला महामंत्री सुशील मिश्र ने कहा कि एक देश एक चुनाव देश हित है इसे जल्द से जल्द अमल में लाया जाए। मुम्बई पत्रकार शिवपूजन पाण्डेय ने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश मे आज यह ज्वलंत मुद्दा बन चुका है जो देश व राष्ट्रहित में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें पूर्व ब्लॉक प्रमुख जयप्रकाश सिंह राना ने कहा कि छोटे बड़े सभी चुनाव एक साथ होने से आमजन मानस को राहत मिलेगी। 

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य आशीष सिंह आशू, श्यामराज सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सजल सिंह, मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्र, भूपेश सिंह, जितेंद्र मिश्र, दुर्गा मौर्या, प्रमिला सिंह, कृष्णानंद उपाध्याय, जियाप्रकाश भोले सिंह, सूर्यप्रकाश चौबे, शशि सिंह, कपिलमुनि मिश्र, धर्मराज तिवारी, नीलेश पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें। संचालन प्रबुद्ध कुमार दूबे ने किया। कार्यक्रम के अंत मे सभी लोगों द्वारा पहलगाम में हुई कायराना घटना की निंदा करते हुए दो मिनट का शोक रखा गया।

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें