Jaunpur News: ड्रैगन फ्रूट की खेती पर अब हुआ अनुदान 2.70 लाख | Naya Sabera Network
जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद मे नवाचार की राह पर कदम बढ़ाते हुए ड्रैगनफूट की खेती शुरू की गयी है। ड्रैगनफूट को इजराइल एवं वियतनाम जैसे देशों में उगाई जाने वाले इस फसल को जनपद के विकासखंड मछलीशहर, बदलापुर, मुफ्तीगंज के किसानों ने अपनाया है इस फसल मे कम लागत व अधिक मुनाफा होने के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अधिक होती है। ड्रैगनफूट के पौधे को आवारा पशु भी नुकसान नही पहुँचाते है। ड्रैगन के पौध एक बार लगाने से 25 से 30 साल तक उत्पादन मिलता है यह इम्यूनिटी बूस्टर का अच्छा विकल्प माना जाता है।
एक ड्रैगेनफूट की कीमत बाजार मे 100 से 150 रू0 तक पहुंचती है मछलीशहर ब्लाक के ग्राम घिसुआखुर्द के प्रतीक कुमार गुप्ता, विकासखंड बदलापुर ग्राम तियरा के कृषक तिलकधारी और विकासखंड मुफ्तीगंज ग्राम पसेवा के कृषक मोर्टसन मेसी एवं विकासखंड बदलापुर के ग्राम तियरा के किसान बृजेश यादव ने 1195 लाल गुदा वाले पौध लगाकर जनपद मे नवाचार का उदाहरण पेश किया है। उन्होने गुजरात से पौध खरीदी और अप्रैल मे यह खेती शुरू किया। बृजेश यादव पिछले 1 वर्षों से ड्रैगेनफूट की खेती कर रहे है। इसके अतिरिक्त अन्य कई किसान प्रयोग के तौर पर छोटे पैमाने पर ड्रैगेनफूट लगा रहें है इस फसल से जून से लेकर दिसम्बर तक उत्पादन होता है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मां शारदा बालिका विद्यालय की 3 छात्राओं ने जनपद में किया नाम | Naya Sabera Network
ड्रैगनफूट की खेती कम लागत और अधिक मुनाफे का उदाहरण बन रही है। कमलम की खेती हेतु, उद्यान विभाग एक हेक्टेयर पर 30 हजार रूपये का अनुदान भी दे रहा था ड्रैगेनफूट की खेती पर अधिक लागत देखते हुए केन्द्र सरकार ने 2025 से सब्सिडी की राशि बढ़ा कर प्रति प्रति हे0 2.70 लाख रू० कर दिये है प्रति पिलर पर 4 पौधे लगाये जाते है इस पर करीब 800 सौ रूपये खर्च आता है तथा 15 से 20 टन प्रति हे० फल निकलता हैं।
ड्रैगेनफुट की खेती व्यवसायिक बन रही है क्योकि मार्केट मे इसका अच्छा दाम मिलता है जिससे ड्रैगेनफूट की खेती करके किसान भाई अच्छा मुनाफा कमा सकते है इससे ना केवल फल बल्कि इसकी कटिंग करके ड्रैगनफूट की नर्सरी भी तैयार कर सकते है यह पहल अन्य कृषको को भी इस फसल के तरफ आकर्षित एवं प्रेरित कर रही है। इच्छुक कृषक आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी व फोटो लेकर जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में प्रभारी मिशन जशपाल सिंह मों नं0-9455112600 से सम्पर्क कर योजना का लाभ ले सकते है।
![]() |
विज्ञापन |