जौनपुर में अगर आप बढ़ई, नाई, दर्जी, कुम्हार, राजमिस्त्री, हलवाई हैं या आपके परिवार में कोई है तो यह खबर आपके लिए | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत जौनपुर में ट्रेडवार बढ़ई, नाई, दर्जी, कुम्हार, राजमिस्त्री एवं हलवाई आदि ट्रेडों में 10 दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजनान्तर्गत 2025-26 में प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्रदान किये जाने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। आवेदक 25 जुलाई 2025 तक वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर आन लाइन आवेदन कर सकते है।
यह भी पढ़ें | जौनपुर में होने जा रहा यह प्रशिक्षण, आप भी देखें कहीं चूक न हो जाए | Naya Sabera Network
योजना की पात्रता के लिए आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (एससी, ओबीसी वर्ग के लिये), आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पढ़े लिखे होने पर शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, तकनीकी जानकारी रखने पर तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए, आवेदनकर्ता जनपद का स्थाई निवासी होना चाहिए, आवेदनकर्ता को इस आशय से कि उसने एवं उसके परिवार के किसी सदस्य ने पूर्व में किसी प्रशिक्षण योजना में टूलकिट, मानदेय का लाभ नहीं लिया हो नोटरी पत्र 10 रुपए के स्टाम्प पर देना होगा।
![]() |
Ad |