Jaunpur News: जौनपुर में हादसा, 2 लोगों की गई जान | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई विभिन्न घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। मछलीशहर कोतवाली के कोढ़ा गांव के निकट कार सवार ने सड़क पार कर रहे अधेड़ को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि कोढ़ा गांव निवासी जय प्रकाश बिंद 50 वर्ष पुत्र राम पदारथ सूरत में कपड़े बनाने वाले लूम खाते में प्राइवेट नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे।
वह मंगलवार सुबह सूरत से अपने गांव आए थे। सूरत से आने के बाद मंगलवार सायं धूप कम होने के बाद जौनपुर रॉयबरेली हाइवे के दूसरी तरफ़ स्थित अपने खेत में गेहूं काटने गए थे। देर सायं प्यास लगने पर वह हाईवे पार कर एक निजी विद्यालय में पानी पीने गए थे। पानी पीकर वापस खेत में हाईवे पार कर आते समय कार की चपेट में आ गए। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब कार सवार कार लेकर फरार हो गया। इस मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अगल-बगल के लोगों के अनुसार जय प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक विनीत रॉय ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर कार सवार के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है। मृतक जय प्रकाश बिंद दो भाइयों में बड़े थे। मृतक का इकलौता पुत्र दीपक सूरत से घर आने लिए ट्रेन पकड़ चुका है। वहीं मृतक ने 4 पुत्रियों में दो का विवाह कर दिया है जबकि अभी दो का विवाह नहीं हुआ है। मृतक की पत्नी शीला देवी घर पर अचेत पड़ी हुईं है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध अभियान जारी, 19 वाहनों का चालान, 12 सीज | Naya Sabera Network
थ्रेसर पलटने से एक बच्चे की मौत
मीरगंज : क्षेत्र के जंघई रेलवे फाटक के पास मड़ाई करने जा रहे ट्रैक्टर का थ्रेसर पलटने से 5 वर्षीय ऋषभ पुत्र बल्ली गौतम की मौके पर ही दबकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि 8 वर्षीय सुलभ पुत्र राहुल गौतम घायल हो गया। बताया जा रहा है कि गुरुवार को अपराह्न करीब 4:30 बजे रेलवे फाटक स्थित हरिजन बस्ती के पीछे गेहूं की मड़ाई के लिए ट्रैक्टर खेत में जा रहा था। बस्ती के लोग ही थ्रेसर पर मजदूरी करने जा रहे थे। इसी दौरान पास पड़ोस के बच्चे ट्रैक्टर पर बैठ गए। खेत में जाते समय थ्रेसर असंतुलित होकर पलट गया जिससे ऋषभ की मौके पर ही दबकर मौत हो गई, जबकि सुलभ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बेटे की मौत की खबर पाते ही उसकी मां अचेत हो गई जबकि राहुल को उपचार के लिए स्वजन प्रयागराज लेकर चले गए।
![]() |
विज्ञापन |