Varanasi News: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार | Naya Sabera Network

Varanasi News: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

Varanasi News: वाराणसी के धोरा पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में वांछित अभियुक्त शिवा राजभर को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के निर्देशानुसार कार्रवाई की गई। उसे थाने लाकर पूछताछ के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।  पुलिस ने आरोपित को सटीक सूचना के आधार पर नहर पुलिया, ग्राम चितौना के पास से पकड़ा। उसके खिलाफ मु.अ.सं. 45/2025, धारा 69/352/351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। 

इसे भी पढ़ें: गोदाम से गैस सिलेंडर चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया 

पूछताछ के दौरान फतेहपुर कटौना, थाना सिंधोरा निवासी शिवा राजभर ने स्वीकार किया कि वह पीड़िता को पिछले दो वर्षों से जानता था। दोनों मुंबई में साथ रहकर नौकरी कर रहे थे। कुछ समय बाद शिवा अपने गांव लौट आया, और होली के दौरान पीड़िता भी अपने घर आ गई। जब उसने शादी की बात की, तो शिवा ने इनकार कर दिया, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार राय, राकेश सरोज और कांस्टेबल शिवशंकर सिंह चौहान शामिल रहे।

*ADMISSION OPEN :  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | Karmahi (Near Sevainala Bazar) Jaunpur | Naya Savera Network*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें