Varanasi News: गोदाम से गैस सिलेंडर चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
Varanasi News: वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के चंदापुर में गोदाम से गैस सिलेंडर चोरी करते वक्त चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा। गोदाम इंचार्ज प्रमोद साह ने कर्मचारियों के साथ मिलकर उसे पकड़ा। इसके बाद पुलिस बुलाकर उसके हवाले कर दिया। पुलिस आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी रही। गोदाम इंचार्ज ने देखा कि एक व्यक्ति गैस सिलेंडर चुराकर कंधे पर लादकर ले जा रहा था। उन्होंने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और चोरी के एक भरे इंडेन गैस सिलेंडर के साथ लोहता पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी अमीन बेलाल (24) पुत्र बदरुद्दीन अंसारी, निवासी कन्हईसराय, हरपालपुर, थाना लोहता के खिलाफ मामला दर्ज किया। उस पर मुकदमा संख्या 61/2025, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया और उसे विधिक प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपित ने कबूल किया कि वह नशे का आदी है और नशे के लिए पैसे जुटाने के मकसद से उसने गैस सिलेंडर चोरी किया था। पुलिस ने चोरी का एक भरा हुआ इंडेन सिलेंडर (संख्या- 640109T) बरामद किया है।
![]() |
विज्ञापन |