UP News : राइफल से चली गोली, होटल मालिक की मौत | Naya Savera Network
- कार में बैठते ही ट्रिगर दबने से उड़ा जबड़ा
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। बिजनौर-गौरी रोड पर सोमवार शाम आशियाना के एक होटल मालिक की गोली लगने से मौत हो गई। वह अपनी कार से शादी समारोह में जा रहे थे। उसी समय उनकी लाइसेंसी राइफल का ट्रिगर दब गया। मृतक की पहचान जितेंद्र सिंह भदौरिया (55) के रूप में हुई।
घटना सोमवार शाम 7:45 बजे की है। जितेंद्र मूलरूप से कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अटवा के निवासी थे। मृतक का आशियाना में मोती महल डीलक्स नाम का होटल है। पुलिस ने उनके कार ड्राइवर सुरेश प्रताप सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया। घटना के समय वे अपनी आई-20 कार में ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठकर बंथरा की ओर शादी समारोह में जा रहे थे। रास्ते में सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र के गेट नंबर-1 के पास उनकी राइफल से अचानक गोली चल गई। कार ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र के पास 315 बोर की लाइसेंसी राइफल थी। गाड़ी चलते समय अचानक फायरिंग की आवाज आई। गोली जितेंद्र के सिर में लगी। ड्राइवर सुरेश हमन खेड़ा लक्ष्मण खेड़ा, थाना हैदरगढ़, बाराबंकी का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला दुर्घटना का लग रहा है। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया है। पुलिस नियमानुसार जांच कर रही है। ड्राइवर सुरेश को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जितेंद्र सिंह भदौरिया कार की अगली सीट पर बैठे अपनी राइफल की नाल साफ कर रहे थे। तभी अचानक गोली चल गई। गोली जितेंद्र के दाढ़ी के नीचे लगी और जबड़े को चीरते हुए सिर के ऊपरी हिस्से से निकल गई। आधा सिर फट गया है।
मृतक के परिवार में उसकी पत्नी अर्चना सिंह के अलावा दो बेटे आदित्य और उपकार हैं। वे भी होटल कारोबार में हाथ बंटाते हैं। बिजनौर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा ने बताया कि मामला संदिग्ध लगने पर मृतक के चालक सुरेश को हिरासत में लिया गया था। मृतक के परिजनों ने उस पर शंका जाहिर नहीं की। उस पर कोई आरोप भी नहीं लगाया। इस वजह से चालक को छोड़ दिया गया है। यह महज एक दुर्घटना थी। शव का पोस्टमॉर्टम मंगलवार दोपहर हुआ।