UP News : संदिग्ध परिस्थितियों के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या | Naya Savera Network
- मासूम बच्चों के सिर से उठा-पिता का साया, परिजनों में मचा कोहराम
नया सवेरा नेटवर्क
हमीरपुर। शनिवार को मझगवां थाने के नौरंगा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक युवक ने अपने मकान के छप्पर में साड़ी से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। घटना की जानकारी लगते ही मृतक युवक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के मझगवां थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव के निवासी आशीष (26) पुत्र वीरेंद्र ने अपने मकान के छप्पर में साड़ी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब परिजनों ने आशीष को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अपने परिवार के साथ खेती बाड़ी में सहयोग कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बताया जाता है कि मृतक शराब पीने का लती था। जिस वजह से वह बीमार भी रहता था। वहीं अचानक हुई इस घटना पर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है तथा मृतक की मां सरोज, पत्नी रमा के अलावा सात वर्षीय पुत्र शिवांक और ढाई वर्षीय पुत्री शिवांशी सहित बहन रमन, मंदाकिनी, पुष्पा, रेखा, सुमन और कौशल्या का रो रोकर बुरा हाल है। मामले में मझगवां थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है तथा मामले में वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।