Entertainment News: नुसरत भरूचा की फिल्म छोरी-2 का टीजर रिलीज | Naya Sabera Network

Entertainment News Teaser of Nusrat Bharucha's film 'Chhori-2' released Naya Sabera Network
  • 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी

नया सवेरा नेटवर्क

Entertainment News: नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'छोरी-2' को लेकर चर्चा में हैं। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब उनका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। हाल ही में 'छोरी-2' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। यह फिल्म 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर पता चलता है कि फिल्म में हॉरर और सस्पेंस भरपूर है। इस टीजर में नुसरत भरूचा की दमदार अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और उनकी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है। 'छोरी-2' साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'छोरी' का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस बार कहानी और भी ज्यादा डरावनी और रोमांचक होने वाली है। अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में 'छोरी-2' का टीजर शेयर करते हुए लिखा, "एक बार फिर... वो खेत, वो खतरा, वो खौफ।"

इसे भी पढ़ें: विकास कॉरिडोर एवं पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए प्रयास करेंगे भूपेन्द्र चौधरी | Naya Sabera Network

Entertainment News Teaser of Nusrat Bharucha's film 'Chhori-2' released Naya Sabera Network

टीजर में नुसरत भरूचा का किरदार एक खेत में खौफनाक परिस्थितियों से जूझता हुआ नजर आता है। इसमें छोटी-छोटी रहस्यमय लड़कियां और भूतिया साए भी दिखाई देते हैं, जो कहानी को और रहस्यमय बना देते हैं। डरावना बैकग्राउंड म्यूजिक टीजर की भयावहता को और बढ़ाता है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है। इस फिल्म में नुसरत भरूचा एक बार फिर साक्षी के किरदार में नजर आएंगी। उनके साथ सोहा अली खान, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन, हार्दिक शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। 'छोरी-2' का निर्देशन और कहानी लेखन की जिम्मेदारी विशाल फुरिया ने संभाली है। उन्होंने पहले भाग में भी निर्देशन किया था, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। यह फिल्म 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के टीजर में दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।


Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Infront of Hanuman Mandir Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Branch Showroom - Sadbhavna Bridge Road Mohalla Nakhas Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें