National : पुलिस की गाड़ी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मियों की मौत | Naya Sabera Network

National Police vehicle hit by an unknown vehicle, three policemen died Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क

National : सिरसा। हरियाणा के सिरसा में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन पुलिस कर्मियों की मौत हो गई, जबकि एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। मरने वाले पुलिसकर्मी गुजरात के हैं, जबकि घायल पुलिस अधिकारी पंजाब से है। जानकारी के अनुसार सिरसा के गांव सकताखेड़ा के निकट भारत माला रोड पर गुजरात की अहमदाबाद पुलिस की गाड़ी की एक वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में अहमदाबाद पुलिस के तीन कर्मियों की मौत हो गई, जबकि पंजाब पुलिस के एएसआई जेपी सोलंकी घायल हो गए। घायल एएसआई को डबवाली के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बठिंडा एम्स रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें: नुसरत भरूचा की फिल्म छोरी-2 का टीजर रिलीज | Naya Sabera Network

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात की पुलिस पंजाब में किसी मामले की जांच के लिए आई थी। गुजरात की पुलिस टीम ने पंजाब के रामा मंडी थाना से एएसआई जेपी सोलंकी को जांच के लिए अपने साथ में लिया। सिरसा जिला के गांव सकताखेड़ा के निकट भारत माला रोड पर अज्ञात वाहन से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि पुलिस की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीन पुलिस कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें