वरिष्ठ साहित्यकार? | Naya Sabera Network

senior-litterateur-naya-sabera-network

नया सवेरा नेटवर्क

हमारी दृष्टि में वरिष्ठ साहित्यकार वह लोग हैं जिन्होंने साहित्य में अपना बहुत सा योगदान दिया है और निरंतर कार्यरत रहते हुए साहित्य साधना में रत हैं। कुछ साहित्यकार जो आयु के हिसाब से भी वरिष्ठ हैं और साधना में लगे हैं, उनको भी सम्मान की दृष्टि से ऐसा कहा जाता है। हमे लगता है कि इसका कोई निर्धारित पैमाना नहीं होता है। 

साहित्य पढ़ना जरुरी है खास तौर से किसी भी साहित्यकार के लिए। जहाँ तक नवोदितों को पढने की बात है, तो हमारा मानना है कि कोई  रचना पढने से पूर्व यह नहीं देखा जाता कि इसके रचियता नवोदित हैं अथवा वरिष्ठ। कभी कभी हमे यह लगता है कि नवोदितों के मन में यह विचार ज्यादा है कि वह एक ही दिन में सूर- तुलसी बन जाएँ। हम आज भी जो भी कुछ लिखते हैं उस पर प्रतिक्रिया मिलेगी ही, यह सोचकर नहीं अपितु अपनी भाव क्षमता के अनुसार सृजन करते हैं। जिन पाठकों  की प्रतिक्रिया मिलती है उनका हृदय से आभार, जिनकी नहीं मिली उनसे कैसा शिकवा अर्थात हमें अपना कार्य करना है, प्रतिक्रिया देना अथवा नहीं देना पाठक का काम है।  अगर प्रतिक्रिया नहीं मिलती तो इसका मतलब यह कदापि नहीं है कि रचना पढ़ी नहीं जा रही है। किसी भी सृजक का काम सृजन करना है, नवोदितों से मेरा निवेदन है कि रचना करते रहें, स्वयं की रचनाओं को कालान्तर से पुनः पढ़ें और आवश्यक संशोधन करते रहें। 

हिंदी का पाठक न पहले कम था और न ही अब है। हिंदी पत्र- पत्रिकाओं का प्रकाशन बहुत अधिक बढ़ा है।  इंटरनेट जैसी जगह पर भी पाठकों को पढने के विकल्प मिले हैं। हाँ यह तो सच ही है कि जो रचना अधिक प्रभावी होगी उसके पाठक भी ज्यादा ही होंगे। 

किसी लेखक या कुछ लेखकों को पढने से दृष्टि तो व्यापक हो सकती है मगर केवल किसी को पढ़कर साहित्यकार नहीं बना जा सकता।  सबसे पहले अपने अंदर के लेखक को जगाना होगा।  फिर अपने विचारों को कागज़ के कैनवास पर कलम की कूंची से रेखांकित करना होगा। विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं के निरंतर अध्यन और मनन से अपने लेखन का परिमार्जन आवश्यक है। स्थापित साहित्यकारों अथवा गुरुजनो से लेखन की बारीकियों पर चर्चा और काव्य क्षेत्र में नियमों के पालन पर विचार विमर्श नवोदित लेखकों को विस्तृत फलक प्रदान करेगा। यह उतना महत्वपूर्ण नहीं कि आप किसे पढ़ें बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि आप किसी भी रचना को किस दृष्टि व भाव के साथ पढ़कर उसका कितना मनन करते हैं।पढ़ना तथा गुणना दोनों अलग प्रक्रियाएँ हैं। 

हमारा युवा साहित्यकारों से अनुरोध है कि निरंतर पढने तथा अपने विचारों को कलम बद्ध करने की आदत बनाएं। थोड़ा सा लिखकर प्रतिक्रियाओं की अपेक्षा न करें। जब अच्छी रचना निकल कर आएगी तो स्वयं ही पाठक पसंद करेंगे। किसी भी चीज को सीखने की कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं होती। कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं होता। विचारों एवं भावनाओं पर किसी एक का न अधिकार है और न ही नियंत्रण।अपने विचारों और भावनाओं को नई दृष्टि से प्रस्तुत करना बहुत बड़ी साधना है।  

हम समझते हैं कि यदि हम अपने कार्य को महत्त्व दें, दूसरों को पढ़ने की आदत डालें और दूसरों की अच्छी रचनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दें तो निश्चय ही हमें भी कोई समझेगा और पढ़ेगा। 

सकारात्मक सोच का यह परिणाम है,

 मुश्किलों से जीत जाना मेरा काम है,

डरता नहीं राह की रुकावटों से मैं कभी,

 आँधियों में दीप जलाना मेरा काम है। 

डॉ अ कीर्तिवर्धन 


*ADMISSION OPEN :  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | Karmahi (Near Sevainala Bazar) Jaunpur | Naya Savera Network*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें