Mumbai News: कांग्रेस को जोर का झटका, चंद्रकांत दायमा ने थामा राकांपा का दामन | Naya Sabera Network
मुंबई। महाराष्ट्र में अस्तित्व बचाए रखने की जद्दोजहद में जुटी कांग्रेस पार्टी को मंगलवार को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है। मंगलवार को राकांपा (अजित पवार गुट) के अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौजूदगी में कांग्रेस सेवादल के महाराष्ट्र अध्यक्ष तथा गांधी परिवार के अति विश्वसनीय और करीबी रहे पार्टी की सेवादल इकाई के महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रकांत दायमा अपने हजारों पदाधिकारियों व सेवादल कार्यकर्ताओं के साथ राकांपा (अजित पवार गुट) में शामिल हो गए। बता दें कि चंद्रकांत दायमा कई दशकों से कांग्रेस के महाराष्ट्र सेवादल का नेतृत्व कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर सेवादल के विस्तार में दायमा की भूमिका की सराहना करते हुए राकांपा (अजित पवार गुट) के अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि दायमा ने सेवादल के लिए अपने परिवार की तरह काम किया और सभी स्तरों पर इसके विकास के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। पवार ने कहा कि चंद्रकांत दायमा ने सेवादल को अपना परिवार मानकर कार्य किया है और इसे और अधिक मजबूती और सक्रियता से आगे ले जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी सेवादल की ओर आकर्षित नहीं हो रही है, लेकिन चंद्रकांत दायमा ने संगठन की नींव मजबूत रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कांग्रेस सेवादल के कई पदाधिकारियों ने एनसीपी में प्रवेश किया, यह कार्यक्रम अजित पवार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि चंद्रकांत दायमा का नेतृत्व सेवादल को नई दिशा देने में सहायक रहा है और आज भी वे उसी प्रतिबद्धता के साथ संगठन को आगे ले जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि राजनीति में सभी दलों को मजबूत होने का अधिकार है, ऐसे में आज का दिन मेरे और हमारी पार्टी के लिए बेहद शुभ है, क्योंकि हमें चंद्रकांत दायमा के रूप में एक समर्पित योद्धा के रूप में कोहिनूर हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे याद है जब मैं पहली बार कांग्रेस पार्टी से सांसद बना था, तब उस चुनाव अभियान में दायमा ने अपनी सेवादल की टीम के साथ एक रणनीति के तहत खूब मेहनत की थी, आज उनके साथ परभणी समेत समूचे महाराष्ट्र से सेवादल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बगैर किसी स्वार्थ के साथ हमारे परिवार के सदस्य बने हैं, तो इसका लाभ आने वाले मनपा,नगरपालिका, जिला परिषद समेत सभी चुनावों में मिलेगा, क्योंकि सेवादल का हर कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति से सहृदय, समर्पित भाव से जुड़ा हुआ है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगामी सभी चुनावों में सेवादल को भरपूर महत्व दिया जाएगा, जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय स्तर पर चंद्रकांत दायमा ही करेंगे।
इसे भी पढ़ें: वरिष्ठ साहित्यकार? | Naya Sabera Network
इस अवसर पर एनसीपी के कोषाध्यक्ष व विधायक शिवाजीराव गर्जे, विधायक राजेश विटेकर, मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे, चंद्रकांत दायमा, प्रदेश प्रवक्ता संजय तटकरे, सह-कोषाध्यक्ष संजय बोरगे ने पार्टी में नए लोगों का स्वागत किया।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को अनुशासन बनाए रखने की सख्त हिदायत देते हुए उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि महायुति सरकार में किसी को भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे गठबंधन में दरार पैदा हो। कोई भी नेता ऐसा बयान न दे, जिससे पार्टी की छवि प्रभावित हो या जनता के बीच गलत संदेश जाए। पवार ने कहा कि एनसीपी समाज के हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ रही है। पवार ने कहा कि आजकल हर कोई नेताओं के पैर छू रहा है। उन्हें पहले अपने माता-पिता के चरण स्पर्श करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज के कई नेता पैर छूने के लायक भी नहीं हैं, इसलिए सच्चे संस्कारों और आदर्शों को अपनाना आवश्यक है।
![]() |
विज्ञापन |