Mumbai News: सक्षम फाऊंडेशन की एक शाम वरिष्ठ नागरिकों और अनाथ बच्चों के नाम | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
Mumbai News: भाईंदर। सक्षम फाउंडेशन द्वारा अनाथ बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की मदद की दिशा में एक चैरिटी का आयोजन किया गया है। संस्था द्वारा 29 मार्च,शनिवार को शाम 5 बजे से लता मंगेशकर ऑडिटोरियम,मीरा रोड पूर्व में सारेगामापा के 11 बार विजेता अभिजीत घोषाल द्वारा सुरों के रंग का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ट्रस्टी अनुज सरावगी, महिमा अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, योगेश सोमानी तथा पदाधिकारी सीए अमित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, तेजस चौधरी,सुबोध बिदावतका, सीए सौरभ पोद्दार, विक्रांत बैजल, विवेक लूनिया इत्यादि फाउंडेशन के सदस्यों बड़ी मेहनत कर रहे हैं।