UP News : यूपी बोर्ड में 1.93 लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा | Naya Savera Network

UP News : यूपी बोर्ड में 1.93 लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा | Naya Savera Network

  • सात साल्वर, तीन केंद्र व्यवस्थापक, एक कक्ष निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
  • चार नकलची पकड़े गए, सख्त कार्रवाई रहेगी जारी : सचिव

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान 1,93,848 परीक्षार्थियों ने आज परीक्षा छोड़ दी है। पहली पाली में हाईस्कूल में अंग्रेजी और इण्टर में कम्प्यूटर, शस्य विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र, कृषि अर्थशास्त्र सप्तम प्रश्नपत्र की परीक्षा रही। द्वितीय पाली में हाईस्कूल के विषय सुरक्षा और इण्टर के विषय मानव विज्ञान की परीक्षा में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित था। परीक्षा के दौरान झांसी, मेरठ, हरदोई व बागपत जिले में एक-एक परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए हैं। अभी तक की परीक्षा के दौरान कुल 22 नकलची पकड़े गए हैं।

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान आज 25 लोगों के खिलाफ अलग-अलग जिलों में अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें सात साल्वर, एक कक्ष निरीक्षक, तीन केंद्र व्यवस्थापक है। प्रयागराज जिले में एक केन्द्र व्यवस्थापक, एक कक्ष निरीक्षक और एक आंतरिक सचल दल, जनपद हरदोई में एसटीएफ ने दो केन्द्र व्यवस्थापक एवं 14 व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान नकल करते हुए प्रदेश में अभी तक कुल 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान अभी तक प्रदेश में साल्वर, कक्ष निरीक्षक, प्रधानाचार्य-केन्द्र व्यवस्थापक सहित अन्य 84 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। सचिव ने बताया कि परीक्षा के दौरान एसटीएफ, यूपी बोर्ड मुख्यालय और जिलों के सचल दल परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करते रहेंगे। 

उन्होंने कहा कि जिन परीक्षा केंद्रो पर नकल और साल्वर के मामले सामने आ रहे है उन केन्द्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। --तीस लाख परीक्षार्थी आज देंगे हाईस्कूल, इण्टर की परीक्षा यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शनिवार को 30,06,469 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा में 7,57,795 और इण्टर के व्यावसायिक वर्ग के विषयों में 35,031 अर्थात कुल 7,92,826 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। दूसरी पाली हाईस्कूल में कम्प्यूटर में 62,087 और इण्टर के रसायन विज्ञान व समाजशास्त्र विषय में 21,51,556 कुल 22,13,643 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
AD

*Admission Open - Session: 2025-26 | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* *Admission Open - Session: 2025-26 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* Ad
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें