National: युवती पर जानलेवा हमला, युवकों ने चलाई गोलियां | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती पर जानलेवा हमला किया गया।तीन से चार संख्या में आए हमलावरों ने घर के बाहर गेट को निशाना बनाकर दो गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली दरवाजे पर लगी, जबकि दूसरी गोली युवती के उसके पेट में जा लगी। गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात्रि युवती घर पर टीवी देख रही थी, तभी अचानक आरोपी गोलू यादव अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुंचा और गेट पर फायरिंग कर दी। पहली गोली दरवाजे में लगी, जबकि दूसरी गोली आरती के पेट में जा लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
![]() |
Ad |