National: भाजपा नेता की हत्या, जमीन विवाद में पड़ोसी ने मारी गोलियां | Naya Sabera Network

national-bjp-leader-murdered-neighbor-shot-land-dispute

नया सवेरा नेटवर्क

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले में भाजपा नेता की हत्या का मामला सामने आया है। होली के दिन भाजपा नेता और मुंडलाना मंडल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार, सदर थाना गोहाना क्षेत्र के जवाहरा गांव में यह घटना घटी, जहां होली की रात भाजपा के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उनके पड़ोसी पर है, और घटना के पीछे जमीन संबंधी विवाद को कारण बताया जा रहा है। फिलहाल सदर गोहाना थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

  • बुआ के नाम पर थी जमीन

हमलावर ने पहले उनके माथे पर और फिर पेट में गोली मारकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हमलावर उनका पड़ोसी था। सुरेंद्र ने गांव में अपनी बुआ के नाम पर जमीन खरीदी थी, जिससे उनके बीच रंजिश चल रही थी। हमलावर ने सुरेंद्र को धमकी दी थी कि वह जमीन पर पैर नहीं रख सकेगा। बावजूद इसके, सुरेंद्र ने अपनी जमीन की जुताई कराई, जिससे नाराज पड़ोसी ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर कलां गांव स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। अधिकारियों के अनुसार, परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। उनके बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

  • होली मनाने के बाद गोली मारकर हत्या

शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे जवाहरा गांव में यह दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब पड़ोसी ने मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र ने पहले अपने परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धूमधाम से होली का उत्सव मनाया था। इसके बाद जब वह घर लौटे, तो पड़ोसी ने उन पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए सुरेंद्र एक दुकान में घुसे, लेकिन हमलावर वहां भी पहुंच गए और उन्होंने सुरेंद्र के माथे और पेट में गोली मार दी। इस वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। घायल सुरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या के पीछे जमीनी विवाद के साथ-साथ एक पुरानी राजनीतिक रंजिश को भी कारण बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र की पत्नी ने 2022 में सरपंच का चुनाव लड़ा था, जिसमें वह मामूली अंतर से हार गई थीं। इस चुनावी मुकाबले के दौरान कृष्ण नामक व्यक्ति उनके विरोध में खड़ा था, जिससे सुरेंद्र का विवाद हो गया था। आशंका जताई जा रही है कि यह रंजिश भी हत्या की एक वजह हो सकती है।

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें