Mumbai News: प्रारंभ उत्तर दर्शन के वार्षिक समारोह में वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह पुरस्कृत | Naya Sabera Network

Mumbai News Senior Journalist Rajkumar Singh awarded in the annual ceremony of Prarambh Uttar Darshan Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। हिंदू नव वर्ष गुडी पाडवा की पूर्व संध्या पर पाक्षिक समाचार पत्र प्रारंभ उत्तर दर्शन के 54 वें वार्षिक समारोह में नवभारत टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह को वीरेंद्र बहादुर सिंह सम्मान पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्हें यह पुरस्कार निर्भीक और स्वच्छ पत्रकारिता को देखते हुए प्रदान किया गया। जौनपुर जिले के मूल निवासी राजकुमार सिंह पिछले 30 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। नवभारत टाइम्स के पहले वे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम कर चुके हैं। 

अब तक उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्राप्त बाबूलाल विष्णु पराड़कर पुरस्कार की 51 हजार रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री कोष में देने वाले वे पहले पत्रकार हैं। इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, डॉक्टर राजेंद्र सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर राधेश्याम तिवारी, समरस फाउंडेशन के चेयरमैन तथा मुंबई कांग्रेस के महासचिव डॉ किशोर सिंह, मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह, रामबक्श सिंह भाजपा नेता अखिलेश सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। घाटकोपर पश्चिम हिंदी हाई स्कूल के श्री बैजनाथ साबू सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में राजकुमार सिंह के अलावा अनेक लोगों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के आयोजक तथा प्रारंभ उत्तर दर्शन के संपादक ठाकुर विनोदचंद्र हरदत्त सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अंत में वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

*👨‍🚀 Gen-Next Space Heroine  at Mount Litera Zee School 🚌 📚 Admission Open NURSERY TO GRADES IX & XI 🟠 Science 🟠 Commerce 🟠 Humanities 🎒 ENROLL TODAY and 🎓 set you children on the path to brighter future 📲 7311171181, 7311171182 📍 Campus Location : Fatehganj, Jaunpur*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें