Jaunpur News: देवदूतों ने कराया दलित कन्या का विवाह | Naya Sabera Network
जीबी सिंह @ नया सवेरा
सुजानगंज, जौनपुर। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन रविवार को मछलीशहर रोड सुजानगंज पर स्थित गौरीशंकर धाम पर एक अत्यंत गरीब असहाय महिला जिनके पति का लम्बी बीमारी के बाद मृत्यु हो गया था, उनका एक वीडियो जारी होता है, जिनमें महिला अपनी दुःख दर्द को बयां करती है और उनकी बड़ी बिटिया की शादी के लिए पूरा क्षेत्र जिम्मा लेते हुए समाजसेवी प्रवीण सिंह विकास के नेतृत्व में मुहिम के माध्यम से क्षेत्र के सर्वसमाज के सहयोग और देवदूत हेल्पिंग हैंड्स जैसे संगठन का साथ पाकर देश विदेश से लेकर प्रदेश के हर कोने से सहयोग प्राप्त कराया। बिन पिता के बिटिया के कन्यादान में क्षेत्र से हर कोई मदद करने के लिए आगे आया।
इसे भी पढ़ें: प्रारंभ उत्तर दर्शन के वार्षिक समारोह में वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह पुरस्कृत
बिटिया के कन्यादान में घरेलू सामान जैसे फ्रिज, कूलर, टीवी, बेड, आलमारी, पंखा, ड्रेसिंग, गद्दा, रजाई, तकिया, बेडशीट, कुर्सी, मेज़, स्टूल, बाथिंग सेट, घड़ी, छाता, टार्च, साड़ी, कपड़ा, मिठाई, फल अन्य बहुत से उपयोगी सामान को दिया गया। मुहिम की सफलता के लिए पूर्व प्रत्याशी जिला पं. सदस्य प्रवीण सिंह विकास ने सब देवदूतों का आभार व्यक्त किया और कुशलतापूर्वक विवाह सम्पन्न कराने के बाद दोनों परिवार जनों से मुलाकात कर हर सम्भव मदद करने का आश्वासन भी दिया।
मीडिया से रूबरू होने के पश्चात श्री सिंह ने बताया कि पिछले एक साल के भीतर सुजानगंज के देवदूतों ने तीन अत्यंत गरीब कन्याओं का मुहिम के माध्यम से शादी कराया है और आगे भी ऐसा अवसर बनेगा तो पूरा सहयोग कराया जायेगा। इस पुनीत कार्य में सहभागी बने देवदूत हेल्पिंग हैंड्स के बहुत से पदाधिकारी गौरव सिंह, एडवोकेट बलवन्त सिंह विवाह में सम्मिलित होकर बिटिया को अपना आशीर्वाद प्रदान किये। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान प्रदीप पाण्डेय प्रधान, विजयराज पटेल, विवेक सिंह, गायक सुधीर प्रजापति, बृजेश तिवारी, अर्पित तिवारी अन्य बहुत से देवदूत उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |