Jaunpur News: युवा सांसद कार्यक्रम के तहत सुमित ने विधानसभा में उठाई छात्र संगठन की मांग | Naya Sabera Network
शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा
खुटहन, जौनपुर। युवा सांसद कार्यक्रम के तहत विधानसभा में विकसित भारत के लिए युवा शक्ति का योगदान विषय पर उद्बोधन के लिए चयनित शेखअशरफपुर गांव निवासी व जनसंचार विभाग वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र सुमित सिंह ने भारतीय संविधान के 75वर्षों की प्रगति की यात्रा अधिकार और युवाओं के कर्तव्यों पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया।
उन्होंने युवाओं की राजनीति में भागीदारी के लिए विधानसभा में छात्र संघ का मुद्दा मजबूती के साथ उठाया। कहा कि आज भी जब हम अपने गांव की तरफ जाते है, तो मजदूर भूखा सोया मिलता है, इसलिए डिजिटल साक्षरता को हर गांव के हर घर तक पहुंचाने की आवश्यकता है। कहा कि विश्व का भला तभी हो सकता है जब विश्व का नेतृत्व भारत करे और भारत का भला तभी हो सकता है। जब भारत का नेतृत्व युवा करे, इसलिए छात्र संघ को बहाल कर देना अति आवश्यक है, इस उपलब्धि पर सुमित को तमाम क्षेत्रीय जनों और गुरुजनों ने आशीर्वाद व बधाइयां दिया।
![]() |
विज्ञापन |