Mumbai News: संगीत साहित्य मंच की 117वीं काव्यगोष्ठी संपन्न | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
ठाणे। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था संगीत साहित्य संस्था द्वारा निरंतर की जाने वाली मासिक काव्यगोष्ठी इस महीने शनिवार दिनाँक 15 मार्च 2025 को संस्था के शुभचिंतक , उमाकांत वर्मा के ललाट म्यूजिकल आर्ट कार्यालय पर संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि एन बी सिंह "नादान " तथा टी आर खुराना की अध्यक्षता और उमेश मिश्र प्रभाकर के संचालन मे सम्पन्न हुई।कार्यक्रम का शुभारम्भ सदाशिव चतुर्वेदी "मधुर" द्वारा माँ सरस्वती के चरणों मे वंदना स्वरुप प्रथम पुष्प अर्पित करके किया गया।इसके बाद अरुण मिश्र अनुरागी द्वारा होली पर श्रृंगार गीत का सुन्दर गायन किया गया,तत्पश्चात वर्मा जी ने कुछ मुक्तक प्रस्तुत किया।
अगली कड़ी में वरिष्ठ कवि डॉ वफ़ा सुल्तानपुरी द्वारा होली पर सुन्दर गीत का सुन्दर प्रस्तुतीकरण किया गया।तदनंतर सहसंयोजक मधुर जी ने श्रृंगार की ग़ज़ल सुना कर सबको रोमांचित कर दिया,तत्पश्चात अजय सिंह ने होली पर एक मानक गीत का पाठन किया।गोष्ठी को आगे बढ़ाते हुये वरिष्ठ कवि रामजीत गुप्ता ने चैता गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में संचालन कर रहे उमेश मिश्र कई मुक्तक और गीत प्रस्तुत किये।जाने माने गज़लकार एवं मुख्य अतिथि नादान ने अपनी गज़लों द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर लिया।कार्यक्रम के अन्तिम चरण में मुख्यअतिथि टी आर खुराना ने अपनी पुस्तक आओ हम मुस्कुरायें से एक हास्य गीत का सराहनीय गायन किया एवं सभी को शुभकामनायें प्रदान की।
कार्यक्रम के मध्य कई कैरोके गायकों तथा संगीत साधकों का भी पदार्पण हुआ उन्होंने भी तालियां बजाकर कवियों का मनोबल बढ़ाया।गोष्ठी विशेष रूप से होलीगीत ,आध्यात्मिक, सामाजिक तथा श्रृंगार प्रधान कविताओं एवं चर्चाओं का विषय रही।कार्यक्रम दो सत्रों में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के अंत मे सहसंयोजक मधुर जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और सबका आभार व्यक्त करके कार्यक्रम का समापन किया।कार्यक्रम 5.30 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक हँसी ख़ुशी और ठहाकों के बीच सम्पन्न हुआ।सभी प्रतिभागियों ने जमकर गोष्ठी का आनन्द उठाया।
![]() |
Ad |