Jaunpur News : नेताजी की परछाई बनकर साथ रहे सीताराम : श्यामलाल | Naya Sabera Network

पुण्यतिथि पर सपाइयों ने किया याद

नया सवेरा नेटवर्क

Jaunpur News : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे स्व. सीताराम यादव की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव रमदेईया, कोल्हुआ में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि सीताराम यादव नेताजी मुलायम सिंह यादव के साथ परछाई की तरह जीवनभर रहे और सामाजिक न्याय की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई। 

इसे भी पढ़ें : Jaunpur News : गहना कोठी परिवार ने गरीबों में भी बांटी होली की खुशियां

उन्होंने कहा कि समाजवाद का बुनियादी सिद्धांत यही है कि जब अंतिम पंक्ति का व्यक्ति सशक्त होगा, तभी देश और समाज मजबूत होगा। विधायक पंकज पटेल ने उन्हें याद करते हुए कहा कि उनका सादगी भरा जीवन और मार्गदर्शन आज भी सभी के लिए प्रेरणादायक है।


Jaunpur News : Sitaram remained with Netaji like his shadow : Shyamlal


श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या, विवेक रंजन, राम उजागिर यादव, नन्हकू राम यादव, कैलाश नाथ यादव, धर्मराज यादव, आरडी यादव, अर्जुन राम यादव, डॉ. सुभाष यादव, चंद्रभान यादव, महेंद्र यादव, रमापति यादव, सूर्यनाथ यादव, गुरु प्रसाद, डॉ. महावीर यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी परमहंस महाराजगंज और संचालन डॉ. लाल रत्नाकर ने किया। अजय यादव ने अतिथियों का स्वागत किया।


*👨‍🚀 Gen-Next Space Heroine  at Mount Litera Zee School 🚌 📚 Admission Open NURSERY TO GRADES IX & XI 🟠 Science 🟠 Commerce 🟠 Humanities 🎒 ENROLL TODAY and 🎓 set you children on the path to brighter future 📲 7311171181, 7311171182 📍 Campus Location : Fatehganj, Jaunpur*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें