Jaunpur News : गहना कोठी परिवार ने गरीबों में भी बांटी होली की खुशियां | Naya Sabera Network

राजमहल में धूमधाम से मनाया गया रंगों का पर्व होली

नया सवेरा नेटवर्क

Jaunpur News : पूर्वांचल की सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के बैनर तले राजमहल में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गहना कोठी परिवार के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और होली के गीतों पर झूमते नजर आए। 

Jaunpur News: Gehna Kothi family also distributed the joy of Holi among the poor


होली के शुभ अवसर पर प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता, उद्यमी और समाजसेवी विनीत सेठ ने कहा कि होली भाईचारे, शांति व सौहार्द का त्यौहार है। होली त्योहार को सभी लोगों को आपस में मिल जुलकर कर मनाना चाहिए। आए हुए सभी लोगों ने गुझिया, पापड़, चिप्स, तरह-तरह की मिठाइयों और व्यंजनों का आनंद लिया। इसके अलावा होली के इस अवसर पर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए गहना कोठी परिवार की तरफ से कई गरीब परिवारों में भी गुझिया, मिठाई वितरित की गई। इस दौरान विवेक सेठ, विशाल सेठ, विपिन सेठ, हर्षित सेठ सहित गहना कोठी परिवार व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Infront of Hanuman Mandir Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Branch Showroom - Sadbhavna Bridge Road Mohalla Nakhas Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790
AD




नया सबेरा का चैनल JOIN करें