Mumbai News: समाजसेवी काशीप्रसाद मुरारका ने किया शीतल जल केंद्र का उद्घाटन | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। श्री श्याम शीतल जल केंद्र, लिबर्टी गार्डन, मालाड (पश्चिम) का उद्घाटन आज सुप्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी काशीप्रसाद मुरारका द्वारा किया गया। इस उद्घाटन समारोह में मुंबई हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सत्यनारायण झुनझुनवाला , युवा उद्योगपति और समाजसेवी डॉ अनील काशी मुरारका एवं बडी संख्या में श्री श्याम सेवा केंद्र के सदस्य उपस्थित रहे।
जल केंद्र का संचालन श्री श्याम सेवा केन्द्र द्वारा किया जायेगा। पूजा विधि रमेश सिंघानिया एवं यजमान परिवार द्वारा की गई। इस जल केंद्र का निर्माण पूर्व न्यायाधीश स्वर्गीय डी आर धानुका एवं मातुश्री पाना देवी धानुका की पावन स्मृति में उनके सुपुत्र एवं पूर्व मुख्य न्यायाधीश रमेश धानुका, अनीता धानुका तथा उनके परिवार ने कराया। भीषण गर्मी के बीच यह शीतल केंद्र आने जाने वाले राहगीरों की प्यास बुझाएगा।
![]() |
Ad |