Mumbai News: राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने दी संदीप तिवारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के मीरा-भायंदर जिला महामंत्री व युवा समाजसेवी संदीप त्रिपाठी का जन्मदिन काजल ग्राउंड, इंद्रलोक, भायंदर पूर्व में पूरी भव्यता एवं मनोरंजनात्मक कार्यक्रम के बीच धूमधाम पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध लोकगायक मुकेश त्रिपाठी ने अपनी टीम की लोकगायिका रागिनी प्रजापति, अनामिका मिश्रा समेत सहयोगी कलाकारों के साथ मनभावन गीत-संगीत की प्रस्तुति से उपस्थित जनसमुदाय को भाव-विभोर कर दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षण महर्षि एवं राहुल एजुकेशन ग्रुप के संस्थापक चेयरमैन पंडित लल्लन आर तिवारी, सुप्रसिद्ध वरिष्ठ समाजसेवी दिनेशचंद्र उपाध्याय, उत्तर प्रदेश के सुरियांवा ब्लॉक प्रमुख सचिन त्रिपाठी,महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री, ओवला-माजीवाड़ा विधानसभा के वरिष्ठ विधायक प्रताप सरनाईक, मीरा-भायंदर के  विधायक नरेंद्र मेहता, भाजपा जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दरोगा पांडेय, उत्तर भारतीय मोर्चा के मीरा-भायंदर जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दरोगा पांडेय उपस्थित रहे। अपने संबोधन में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि संदीप त्रिपाठी जैसा जुझारू कार्यकर्ता किसी भी राजनीतिक दल के लिए बड़े गर्व और सौभाग्य की बात है।

हजारों शुभचिंतकों की मौजूदगी में प्रताप सरनाईक ने विधानसभा चुनाव में दिए गए अथक योगदान के लिए कृतज्ञता जताते हुए कहा कि आप जैसे कार्यकर्ताओं की बदौलत मुझे और मेरे छोटे भाई नरेंद्र मेहता को बंपर जीत मिली है, इंसाफ होगा, आपने दिन-रात मेहनत करके निःस्वार्थ भाव से हमें महाराष्ट्र सदन में पहुंचाया, तो उसी भावना से मैं और मेरे छोटे भाई मीरा-भायंदर के विधायक नरेंद्र मेहता आज इस मंच से मनपा के नगरसेवक के रूप में पहुंचाने की सामूहिक जिम्मेदारी लेते हैं, जिसका ताली बजाकर समर्थन नरेंद्र मेहता ने किया। पाॅवर फुल के मुद्दे पर विधायक नरेंद्र मेहता ने परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक का समर्थन करते हुए कहा कि बिजली का मीटर किसके पास है, यह दोनो भाई को पता है, संदीप त्रिपाठी भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं, लेकिन सभी राजनीतिक दलों में लोकप्रिय हैं। मेरे और नरेंद्र मेहता के चुनाव में जिस निष्ठा और जोश से इन्होंने कार्य करके हमें ऐतिहासिक जीत दिलाई, अब उसी ऐतिहासिक जीत के साथ संदीप त्रिपाठी को नगरसेवक बनाकर मनपा सदन में भेजने की हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।

नरेंद्र मेहता ने भी संदीप त्रिपाठी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके सामाजिक कार्यों में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाते हुए उपस्थित जनसमुदाय से आपसी सौहार्द के साथ रंग पंचमी का होली पर्व मनाने की अपील की। पूर्व विधायक गीता भरत जैन ने संदीप त्रिपाठी के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए राजनीति में सक्रिय युवाओं के लिए एक मिसाल करार दिया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में राहुल एजुकेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक चेयरमैन पंडित लल्लन आर तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी दिनेशचंद्र उपाध्याय, डाॅ राधेश्याम तिवारी, डाॅ ह्रदय नारायण मिश्रा,भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के महाराष्ट्र अध्यक्ष डाॅ संजय पांडेय, भाजपा के मीरा-भायंदर जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा, मीरा-भायंदर विधानसभा चुनाव प्रमुख एड रवि व्यास, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनीता पाटिल, उत्तर भारतीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, महामंत्री कमलेश दुबे, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दरोगा पांडेय, भदोही जनपद के सुरियांवा ब्लॉक प्रमुख सचिन त्रिपाठी, मनसे के मीरा-भायंदर शहर अध्यक्ष संदीप राणे, वरिष्ठ समाजसेवी रत्नाकर मिश्रा, शिवसेना यूबीटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे, भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के दक्षिण मुंबई जिलाध्यक्ष विनय दुबे, भाजपा की जिला सचिव आकांक्षा शंकर विरकर, पूर्व नगरसेवक विजय राय, मनोज दुबे, संजय थेराडे, मुन्ना सिंह, पूर्व नगरसेविका नीला सोंस, स्नेहा शैलेश पांडेय, शिवसेना के जिला प्रमुख राजू भोईर, मीरा-भायंदर विधानसभा प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह, उत्तर भारतीय जिला प्रमुख विद्याशंकर चतुर्वेदी, भाजपा के महाराष्ट्र प्रवक्ता शैलेश पांडेय, भाजपा नेता अमित दुबे, सुरेंद्र तिवारी, महेंद्र पांडेय, एड डी के पांडेय, रमेश मिश्रा, राजेश सिंह सोमवंशी, भाजपा के मुंबई सचिव प्रमोद मिश्रा, रमाशंकर पांडेय, जयराम तिवारी, नितिन अहिरे, कमलेश राणा, आस्तिक म्हात्रे, कमलेश दुबे, श्रीप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक धीरज कोली, एपीआई सविता माने,  जयदयाल शुक्ला, गौरीशंकर पांडेय समेत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे। सुप्रसिद्ध लोकगायक मुकेश त्रिपाठी ने सहयोगी रागिनी प्रजापति, अनामिका मिश्रा आदि के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से उपस्थित जनसमुदाय को भाव-विभोर कर दिया। हजारों की तादाद में उपस्थित अतिथियों एवं जनसमुदाय का आभार संदीप त्रिपाठी ने व्यक्त किया। सुरूचि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

*RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Enjoy a Variety of Activities, Entertainment, & Celebrate Special Occasions with Delicious Indian, South Indian, Italion, North Indian Chinese Dishes, Mocktails, & More | Swimming Pool & Open Garden, Outdoor Garden With Umbrella For Dining, Delicious Food & Luxurious Style| Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें