Mumbai News : महिला सशक्तिकरण के लिए डॉ. मंजू लोढ़ा को मिला प्रेरणा सम्मान | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महाप्रज्ञ विद्यानिधि फाउंडेशन और दक्षिण मुंबई तेरापंथ महिला मंडल द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम "नारीत्व का उत्सव स्वरधारा" में लोढ़ा फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष, 'परमवीर चक्र अवार्ड डायरी' की लेखिका एवं महाराष्ट्र हिंदी साहित्य अकादमी की उपाध्यक्ष डॉ. मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा को मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर उन्हें समाज में उनके उत्कृष्ट योगदान और महिला सशक्तिकरण के प्रति समर्पण के लिए "प्रेरणा सम्मान" से सम्मानित किया गया।
इस विशेष अवसर पर साध्वी श्री निर्वाण श्रीजी एवं योगक्षेम प्रभाजी के कर-कमलों से उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ, जिससे यह पल और भी आध्यात्मिक और प्रेरणादायक बन गया। कार्यक्रम के आयोजक दक्षिण मुंबई तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष वनिता धाकड़ सचिव: संगीता राठौड़ उपाध्यक्ष लतिका डागालिया, उपाध्यक्ष पुष्पा कच्छारा ने सम्मान प्राप्त करने पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए, डॉ. मंजू लोढ़ा ने यह पुरस्कार हर उस नारी को समर्पित किया जो अपने सामर्थ्य और संवेदना से समाज में सकारात्मक बदलाव ला रही है।