Mumbai News : फूलों की होली के संग, धूमधाम से संपन्न हुई भायंदर सत्ता की 24 वीं वर्षगांठ | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
भाईंदर। पिछले 24 वर्षों से निरंतर प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र भायंदर सत्ता ने रविवार, 9 मार्च को बड़े ही धूमधाम से अपनी 24वीं वर्षगांठ मनाई। भायंदर सत्ता एवं राहुल ग्रुप ऑफ स्कूल एंड कॉलेजेस के संयुक्त तत्वावधान में मीरा रोड के एल. आर. तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में फूलों की होली खेली गई। सह-आयोजक के रूप में श्री शनिधाम पंचदेव इच्छापूर्ति मंदिर, कनकिया, मीरा रोड के शास्त्री सुरेश ओझा गुरुजी ने इस आयोजन में अपनी सक्रियता दिखाई।कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षण सम्राट पंडित लल्लन तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजा से की।
भायंदर सत्ता के प्रकाशक व संपादक राजदेव तिवारी की इस यात्रा की भूरि-भूरि प्रशंसा के साथ उपस्थित गणमान्यों ने उनकी हौसला अफजाई भी की। शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रसिद्ध पंडित लल्लन तिवारी ने भायंदर सत्ता की सफल यात्रा को देखते हुए संपादक राजदेव तिवारी की मेहनत और लगन की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।भायंदर सत्ता ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और अपने क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इनमें मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस के अंतर्गत आने वाले काशीमीरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कांबले, शिवसेना के उपजिला प्रमुख मुस्तफा वनारा, एनसीपी (अजित पवार गुट) मीरा भायंदर शहर के युवा जिलाध्यक्ष जक्की आसिफ पटेल, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष रतन शर्मा और मीरा भायंदर के भाजपा कार्यकर्ता पुरव झवेरी शामिल रहे।पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्रा और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने इस अवसर पर भायंदर सत्ता की जमकर प्रशंसा की और भविष्य में इसकी निरंतर सफलता की शुभेच्छा व्यक्त की। प्रेम शुक्ल ने कहा, जिन्होंने लगातार प्रकाशित और संपादकीय कार्य को सुचारू रूप से किया, उनके लिए संपादक राजदेव तिवारी का विशेष अभिनंदन किया जाना चाहिए।