Jaunpur News : मरुधर ट्रेन की एक बोगी के पहिए में चिंगारी से अफरा तफरी | Naya Savera Network

Jaunpur News : मरुधर ट्रेन की एक बोगी के पहिए में चिंगारी से अफरा तफरी | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। जोधपुर से चलकर वाराणसी को जाने वाली मरूधर एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब एक बोगी के पहिये से आग की चिनगारी और धुएं का गुबार दिखाई दिया। यात्रियों द्वारा शोर मचाने पर गार्ड ने किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर ट्रेन को रूकवा दिया। 

दरअसल ट्रेन संख्या 14854 मरूधर एक्सप्रेस जौनपुर जंक्शन से वाराणसी के लिये मंगलवार की सुबह 8 बजकर 27 मिनट पर निकली जैसे ही वह सिटी स्टेशन को जाने वाली ट्रैक के पास पहुंची। बोगी संख्या 202617 के पहिये से तेज धुएं के गुबार उठने लगे। जिसे देख उस बोगी के यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी। यात्रियों के शोर मचाने पर गार्ड ने किसी अनहोनी की आशंका पर ट्रेन को रूकवा दिया और देर न करते हुए अग्निशमन यंत्र का उपयोग करते हुए आग बुझायी और पहिये को ठण्डा किया।

सतर्कता की दृष्टि से ट्रेन को हल्की रफ्तार से जंक्शन पर लाया गया। वहां गार्ड द्वारा बैण्ड हो चुके ब्रेक को रिलीज करने के बाद पूर्ण रूप से संतुष्ट होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान मरूधर ट्रेन को समय से निकालने के लिये एक मालगाड़ी को आउटर पर रोक दिया गया था। स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि इस घटना के चलते कोई पैसेन्जर या एक्सप्रेस ट्रेन  प्रभावित नही हुई। एक मालगाड़ी को 30 मिनट के लिये आउटर पर खड़ा किया गया था।



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें