Panchang: दशमी तिथि पर बन रहे हैं कई शुभ योग, एक क्लिक में पढ़ें पंचांग | Naya Sabera Network

many-auspicious-yogas-formed-panchang-dashami-date-read-panchang-one-click

नया सवेरा नेटवर्क

आज का हिन्दू पंचांग ~🌞

⛅दिनांक - 24 मार्च 2025

⛅ दिन - सोमवार

⛅विक्रम संवत् - 2081

⛅अयन - उत्तरायण

⛅ऋतु - बसन्त

⛅मास - चैत्र

⛅पक्ष - कृष्ण

⛅तिथि - दशमी प्रातः 05:05 मार्च 25 तक तत्पश्चात् एकादशी

⛅नक्षत्र -  उत्तराषाढा प्रातः 04:27 मार्च 25 तक, तत्पश्चात् श्रवण 

⛅योग - परिघ शाम 04:45 तक तत्पश्चात् शिव

⛅ राहुकाल- सुबह 08:11 से सुबह 09:43 तक 

⛅सूर्योदय - 06:40

⛅सूर्यास्त - 06:52

(अहमदाबाद मानक समयानुसार)

⛅दिशा शूल -  पूर्व दिशा में

⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:05 से प्रातः 05:53 तक,

⛅अभिजीत मुहूर्त -  दोपहर 12:22 से दोपहर 01:10 तक

⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:22 मार्च 25 से रात्रि 01:09 मार्च 25 तक

⛅व्रत पर्व विवरण - साईं श्री लीला शाहजी प्राकट्य दिवस, सर्वार्थसिद्धि योग (प्रातः 04:18 से प्रातः 06:40 तक) 

⛅ विशेष - दशमी को कलंबी शाक त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)


🔹ग्रहबाधा दूर करने का उपाय🔹 


शनि, राहू-केतु आदि ग्रहों के दोष-निवारण के लिए प्रत्येक मंगलवार या शनिवार को अपने हाथ से आटे की लोई गुड़सहित प्रेमपूर्वक किसी नंदी अथवा गाय को खिलायें । कैसी भी ग्रहबाधा हो, दूर हो जायेगी ।



🔹तुतलापन मिटाने के लिए🔹


🔸२-३ बादाम के गिरी मिक्सी में अच्छी तरह घोट के और मक्खन व मिश्री मिलाकर बराबर चबा चबा कर खाएं l १ हफ्ते में तोतलेपन में आराम होता है l


🔹बुद्धि बढाने के ढेर सारे उपाय🔹


🔸 १] दिव्य प्रेरणा-प्रकाश पुस्तक में (पृष्ठ २ पर ) एक मंत्र लिखा है , उसको पढ़कर दूध में देखोगे और वह दूध पियोगे तो बुद्धि बढ़ेगी, बल बढ़ेगा ।


🔸 २] मंत्रजप और अनुष्ठान से बुद्धि विकसित होती है ।


🔸 ३] भगवच्चिंतन करके ॐकार का गुंजन करके शांत होओगे तो बुद्धि बढ़ेगी ।


🔸 ४] श्वासोच्छवास में भगवान् सूर्यनारायण का ध्यान करने से भी फायदा होगा ।


🔸 ५] श्रद्धा, भक्ति और गुरुजनों के सत्संग से भी बुद्धि उन्नत होती है ।


🔸 ६] भगवद-ध्यान से तो बुद्धि को बढना ही है ।


🔸 ७] स्मृतिशक्ति बढानी है तो कानों में अँगूठे के पासवाली पहली उँगलियाँ डालकर लम्बा श्वास लो फिर होंठ बंद रख के कंठ से ‘ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ....’ ऐसा उच्चारण करो । इस प्रकार १० बार करो । इस भ्रामरी प्राणायाम से स्मृति बढ़ेगी, बुद्धू विद्यार्थी भी अच्छे अंक लायेंगे ।


S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें