Jaunpur News: पत्रकार अज़ीम सिद्दीक़ी के पिता का निधन | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क  

Jaunpur News: खेतासराय क्षेत्र के पाराकमाल गांव निवासी पत्रकार अज़ीम सिद्दीक़ी के 70 वर्षीय पिता कमरूद्दीन की शनिवार की देर शाम दुःखद निधन हो गया जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे, जिनका इलाज़ चल रहा था।

इसे भी पढ़ें: कम्पोजिट विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव

इलाज़ के दौरान ही अपने पैतृक आवास पर शनिवार की देर शाम करीब 5 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता और मीडिया जगत से जुड़े कई लोग शोक व्यक्त करने उनके निवास पहुंचे। लोगों ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। रात्रि 10:30 बजे पैतृक गांव की कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें