Jaunpur News: कम्पोजिट विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव | Naya Sabera Network
अब्दुल हक अंसारी @ नया सवेरा
Jaunpur News: केराकत, जौनपुर। तहसील के ग्राम भीतरी स्थित कम्पोजिट विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चे-बच्चियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान विपिन अवध नारायण सिंह व विशिष्ट अतिथि एआरपी संतोष सिंह एवं कोआर्डिनेटर विकास ने बच्चों की शानदार प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित ही ये बच्चे प्रतिभावान हैं। बस जरूरत है कि इनके प्रतिभाओं को और निखारा जाय।
इसे भी पढ़ें: वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से आप सभी को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
परिषदीय विद्यालयों की दशा बदलने के लिए उठाया जा रहा सराहनीय कदम
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षाधिकारी एके झा ने कहा कि शासन द्वारा खासतौर से परिषदीय विद्यालयों की दशा दिशा बदलने के लिए कई सराहनीय कदम उठा गया है जिसके प्रतिफल परिषदीय विद्यालयों के स्वरूप में काफी निखार आया है। हमारे परिषदीय विद्यालयों के बच्चे किसी प्राइवेट कान्वेंट स्कूलों के बच्चों की शैक्षिक तुलना में कम नहीं हैं। अतिथियों बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका अंजली तिवारी ने किया। कार्यक्रम संयोजक प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय यादव ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर आभार प्रकट किया।
![]() | |
|