Jaunpur News: क्षत्रिय स्वराज समिति ने सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन कर किया प्रदर्शन | Naya Sabera Network
अब्दुल हक अंसारी @ नया सवेरा
केराकत, जौनपुर। राज्यसभा में राणा सांगा उर्फ महाराजा संग्राम सिंह के प्रति की गई टिप्पणी को लेकर आक्रोशित क्षत्रिय स्वराज समिति डोभी के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंचकर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी किया। केंद्रीय गृहमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से मौके उपस्थित नायब तहसीलदार अमित कुमार सरोज को दिया।
इसे भी पढ़ें: पत्रकार अज़ीम सिद्दीक़ी के पिता का निधन
तत्पश्चात केराकत कोतवाली चौराहे पर पहुंचकर सपा के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन का पुतला दहन किया। दिये गए ज्ञापन में क्षत्रिय स्वराज समिति डोभी के पदाधिकारियों ने राज्यसभा में हिंद पथ से नवाजे राणा सांगा उर्फ महाराजा संग्राम सिंह के प्रति अमर्यादित भाषा के साथ गद्दार शब्द का प्रयोग करने की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए रामजी लाल सुमन के विरुद्ध विभिन्न सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की गयी है।
प्रदर्शन व पुतला दहन करने वालों में प्रदीप सिंह, सूरज सिंह राजपूत, इन्द्र सेन सिंह, मानस सिंह, अमन सिंह, राम सिंह, शिवम सिंह, अभिषेक सिंह, विश्वजीत सिंह, सौरभ सिंह, विकास सिंह, राज सिंह, सिद्धार्थ सिंह, गौरव सिंह एवं धीरज सिंह आदि शामिल रहे।
![]() |
| विज्ञापन |

%20Affiliated%20%20Kadipur,%20Ramdayalganj,%20Jaunpu.jpg)