Jaunpur News: संघर्ष ही सफलता के लिए प्रथम आवश्यकता है, निरंतर प्रयत्नशील रहें : डा. विजय | Naya Sabera Network

Jaunpur News Struggle is the first requirement for success, keep trying continuously Dr. Vijay Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क

Jaunpur News: तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत सप्त दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस का शिविर लगा। शिविर का आरम्भ मुख्य अतिथि डा. विजय कुमार सिंह, मुख्य अनुशास्ता द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से हुआ। महाराणा प्रताप स्टेडियम के प्रांगण में स्वच्छता कार्यक्रम के पश्चात स्वच्छता अभियान पर रैली निकाली  गयी जो तिलकधारी महाविद्यालय के दक्षिणी द्वार से पुलिस लाइन एवं लाइन बाजार होते हुए मलिन बस्ती में जागरूकता अभियान करने के बाद महाविद्यालय के प्रांगण से प्राचार्य कक्ष तक पहुंची। सभी छात्र-छात्राओं ने बैनर एवं पोस्टर हाथ में लेकर रैली में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। 

इसे भी पढ़ें: क्षत्रिय स्वराज समिति ने सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन कर किया प्रदर्शन 

Jaunpur News Struggle is the first requirement for success, keep trying continuously Dr. Vijay Naya Sabera Network

अतिथियों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम की द्वितीय पाली में आयुर्वेदिक एवं एलोपैथी के विशेषज्ञ डॉ. मदन मोहन वर्मा (वर्मा क्लिनिक, मलिक चौक जौनपुर), विख्यात लेप्रोस्कोपिक सर्जन और वासुदेव हॉस्पिटल के संचालक डॉ. विकास यादव को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मानित किया गया। डॉ. मदन मोहन वर्मा ने छात्रों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया एवं डॉ. विकास यादव ने छात्रों एवं छात्राओं को गुरुओं के प्रति सम्मान एवं खुद को समर्पित कर देने के लिए प्रेरित किया।

Jaunpur News Struggle is the first requirement for success, keep trying continuously Dr. Vijay Naya Sabera Network

 वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशारानी ने कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. अवनीश कुमार, सातों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशा रानी, डॉ. बालमुकुंद सेठ, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, डॉ. विजयलक्ष्मी, डॉ. विजय लक्ष्मी सिंह, डॉ. अनुराग चौधरी और डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता तथा कर्मचारीगण विक्रम सिंह, सुरेश कुमार तिवारी, ओमप्रकाश पाल इत्यादि उपस्थित रहे। संचालन डॉ. विजयलक्ष्मी और प्रशांत त्रिवेदी ने किया।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Infront of Hanuman Mandir Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Branch Showroom - Sadbhavna Bridge Road Mohalla Nakhas Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें