Jaunpur News: आयुष्मान आरोग्य मंदिर का हुआ कायाकल्प | Naya Sabera Network
शेर बहादुर यादव @ नया सवेरा
सिकरारा, जौनपुर। विकास खण्ड के फिरोजपुर प्रथम गांव के आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भारत सरकार की टीम ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंश स्टैंडर्ड (एनक्वास) द्वारा प्रमाणित (सर्टिफाइड) किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एसके पटेल ने बताया कि भारत सरकार से नामित एसएसओ दिल्ली के डॉ. मनीष प्रियदर्शी व डॉ. हर्षदा भाई दास पवार द्वारा शनिवार को ऑनलाइन सर्टिफाइड किया गया।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओर से निर्धारित 14 मानकों जैसे केयर इन प्रेग्नेंसी एंड चाइल्ड बर्थ, नियोनिटेल एंड इम्फेक्ट हेल्थ सर्विसेज, चाइल्डहुड एंड एडोलसेन्ट हेल्थ केयर सर्विसेज, फैमिली प्लानिंग, मैनेजमेंट ऑफ कम्युनिकेबल हेल्थ सर्विसेज, डेंगू मलेरिया, हीमोग्लोबिन आदि की जांच सुविधा की उपलब्धता के बाबत ऑनलाइन एसेसमेंट किया गया।
इसे भी पढ़ें: संघर्ष ही सफलता के लिए प्रथम आवश्यकता है, निरंतर प्रयत्नशील रहें : डा. विजय
उक्त आरोग्य मंदिर के कायाकल्प के साथ यहां माउथ कैंसर, सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी, ताकि समय रहते लक्षण पता चलने पर जरूरी उपचार किया जा सके। उक्त सेंटर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी करुणा मिश्रा व एनम मनीषा देवी सेवारत है। इस दौरान जिला मुख्यालय से डॉ. क्षतिज पाठक, बीपीएम शम्स अंसारी, डॉ. जितेंद्र यादव, अजीत यादव, एआरओ संदीप पटेल, प्रधान प्रतिनिधि छोटेलाल सहित कर्मी मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |