Jaunpur News : टीडी कॉलेज जौनपुर में सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ | Naya Sabera Network
देश का युवा अपार ऊर्जा और उत्साह से भरा हुआ : डॉ. राज बहादुर यादव
नया सवेरा नेटवर्क
Jaunpur News : तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सप्त दिवसीय विशेष शिविर के प्रथम दिवस का शिविर लगा जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता अभियान था। इस कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय की सातों इकाइयों के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव ने बताया कि देश की लगभग 65% जनसंख्या युवा है और यह कार्यक्रम युवाओं के लिए ही समर्पित है। देश का युवा अपार ऊर्जा और उत्साह से भरा हुआ है। समाज, प्रदेश और देश की सेवा और कल्याण के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने युवाओं को देश सेवा के लिए प्रशिक्षित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आज के प्राचार्य प्रोफेसर हिमांशु सिंह ने किया। उन्होंने भविष्य में जल संकट की विभीषिका और जल संरक्षण के लिए युवाओं को जागरूक करने का आवाहन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसके वर्मा और प्रोफेसर सुदेश कुमार सिंह उपस्थित थे।
स्वयंसेवकों को समाजसेवा के लिए समर्पित होने के लिए किया उत्प्रेरित
प्रो. वर्मा ने गांधी के दर्शन के द्वारा स्वयंसेवकों को देश और समाजसेवा के लिए समर्पित होने के लिए उत्प्रेरित किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशारानी ने कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों तथा अन्य विशिष्ट जनों का स्वागत किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बालमुकुंद सेठ ने कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सातों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशा रानी, डॉ. बालमुकुंद सेठ, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, डॉ. विजयलक्ष्मी, डॉ. विजय लक्ष्मी सिंह, डॉ. अनुराग चौधरी और डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता तथा कर्मचारी गण विक्रम सिंह, सुरेश कुमार तिवारी, ओमप्रकाश पाल तथा अजय कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। संचालन डॉ. विजयलक्ष्मी और राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने किया।
![]() |
विज्ञापन |