Jaunpur News: आत्मबोध ही भारतीय ज्ञान प्रणाली का मूल तत्व : प्रो. प्रबुद्ध मिश्र | Naya Sabera Network


रघुवीर महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न

जीबी सिंह @ नया सवेरा 

सुजानगंज, जौनपुर। हमारी भारतीय ज्ञान प्रणाली बहुत ही समृद्धशाली है। इसी भारतीय ज्ञान विज्ञान के माध्यम से आज हम विश्व गुरु की श्रेणी में है। हमें अपने प्राचीन परंपराओं को सजोने एवं आत्मबोध जागृत करने की आवश्यकता है। यह बातें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रोफेसर प्रबुद्ध मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि रघुवीर महाविद्यालय थलोई, भिखारीपुरकला जौनपुर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में कही। संगोष्ठी की सारस्वत अतिथि प्रो. विशाखा शुक्ला संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी ने कहा कि प्राचीन भारतीय वैज्ञानिक तकनीक का प्रयोग कर हमें अपने शिक्षा पद्धति को और भी मजबूत करने की आवश्यकता है।

विद्वानों ने व्यक्त किए अपने विचार

संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सुनीता गुप्ता प्रोफेसर राजा कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज, प्रो. राजेश तिवारी नेहरू ग्राम भारती डीम्ड विश्वविद्यालय प्रयागराज, डॉ. राजेश कुमार तिवारी एमएड विभागाध्यक्ष राजा कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज, अमरजीत जायसवाल खंड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. जयप्रकाश तिवारी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक एवं छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

छात्राओं ने किया संचालन

संचालन महाविद्यालय की छात्रा श्वेता तिवारी, फलक, श्रद्धा शुक्ला, लक्ष्मी यादव ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार श्रीवास्तव, कार्यक्रम के समन्वय डॉ. शारदा प्रसाद सिंह, डॉ. विनय कुमार त्रिपाठी, प्रभाकर मणि, राकेश तिवारी, डॉ. सोहन लाल यादव, डॉ. संजू शुक्ला, अनिल, मयंक, डॉ. अभिषेक मिश्रा आदि लोग के साथ छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।


Hearty greetings on Hindu New Year, Chaitra Navratri and Ram Navami from senior BJP leader Gyan Prakash Singh Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें