Jaunpur News: चोरी की बाइक को काटकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार गांव में शनिवार रात करीब 8 बजे पुलिस ने चोरी कि बाइक को काटकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड किया। पुलिस ने मौके से तीन आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। बताते हैं कि उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता को शुक्रवार रात सूचना मिली की सरायख्वाजा थाना क्षेत्र कोठवार गांव में कुछ लोग मोटरसाइकिल को काट रहे हैं। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक मंसाराम गुप्ता मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल को काट रहे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की तो पता चला कि मोटरसाइकिल जो वह काट रहे थे सभी चोरी के थे।
आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने गिरफ्तार तीन आरोपियों को सरायख्वाजा थाने पर लाकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम आदर्श गौतम निवासी कोठवार, रियांश निवासी काजीबाजार, राजेश निवासी काजीबाजार बताया। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि मौके से एक कटी हुई मोटरसाइकिल और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों चालान न्यायालय के समक्ष भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
![]() |
विज्ञापन |