Jaunpur News: एक माह पहले बड़े बेटे की शादी की, छोटे बेटे से पिता का हुआ विवाद, दे दी जान | Naya Sabera Network
अवनीश पाण्डेय @ नया सवेरा
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के अरसियां (टिकुरिया) में रविवार दोपहर पारिवारिक कलह के चलते एक व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर लिया। घटना में 90 फीसद से अधिक जल जाने की वजह से जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। स्वजन शव अंतिम संस्कार के लिये ले जा रहे थे तभी मौके पर थानाध्यक्ष सरपतहां उदय प्रताप सिंह पहुंचे और परिवार को समझा बुझाकर पोस्टमार्टम के लिये राजी कर लिया और देर शाम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
घर में कलह का था माहौल
बीते दो-तीन दिनों से भी घर में कलह का माहौल था। रविवार सुबह कथित तौर पर गेहूं कटवाने के लिए खेत में जाने की बात कहकर विद्या सागर घर से निकले लेकिन थोड़ी देर बाद नशे की हालत में घर लौटे। इस बीच किसी बात को लेकर उनकी छोटे पुत्र अनुराग से कहासुनी हो गई जिससे नाराज होकर अनुराग जो कि लखनऊ रहता है वहां के लिए निकल गया। इसके बाद विद्या सागर घर में सभी को पेट्रोल छिड़ककर जान दे देने की धमकी देते हुए अरसियां बाजार की तरफ निकल गए।
90 फीसदी जल गए थे विद्या सागर
थोड़ी देर बाद वे वापस लौटे तो पड़ोस के एक व्यक्ति ने उनके हाथ में पेट्रोल की बोतल देखी। कथित रूप से विद्या सागर ने बड़ी ही तेजी से घर के अंदर मौजूद पत्नी व बहू को बाहर दरवाजे में सिटकनी लगाकर बंद कर दिया और अपने कमरे को अंदर से बंद कर स्वयं को आग के हवाले कर लिया। खिड़की से तेज धुआं उठते देख चीख-पुकार मची तो पड़ोस के लोग भी जुट गए और किसी तरह कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो विद्या सागर 90 फीसद से अधिक जल चुके थे।
18 फरवरी को की थी बड़े बेटे की शादी, परिवार में कोहराम
आननफानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकलां ले जाया गया लेकिन उनकी खराब हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर से घर में कोहराम मच गया, पत्नी संगीता व स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई प्रमोद रोजी रोटी के सिलसिले में लखनऊ रहता है। खबर लगते ही वो भी घर के लिये निकल पड़ा। मृतक विद्यासागर के दो पुत्र अभिषेक व अनुराग हैं। बड़े पुत्र का विवाह बीते माह 18 फरवरी को हुआ था।
![]() |
विज्ञापन |