Jaunpur News: ईरान गया था जौनपुर का युवक, जानिए क्या हुआ उसके साथ, सदमे में गांव | Naya Sabera Network

Jaunpur News A youth from Jaunpur had gone to Iran, know what happened to him, the village is in shock Naya Sabera Network

शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा 

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के तिलवारी गांव के एक युवक की खाड़ी देश ईरान में पानी के जहाज पर क्रेन दुर्घटना में मौत हो गई। मनहूस खबर सुन स्वजनों समेत पूरा गांव सदमा छा गया। मृत युवक मर्चेंट नेवी के जहाज पर बतौर टेक्नीशियन तैनात था। इसी हादसे में प्रतापगढ़ के एक इंजीनियर की भी मौत हो गयी जबकि एक अन्य युवक कोमा में चला गया जो जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

इसे भी पढ़ें:  Jaunpur News: दिल्ली, बनारस के बीच कुश्ती दंगल रही बराबर पर

बतौर टेक्नीशियन किया था ज्वाइन 

गांव निवासी संदीप सिंह का 22 वर्षीय पुत्र शिवेंद्र प्रताप सिंह गत फरवरी माह में मर्चेंट नेवी के एक एमवी रासा नामक जहाज पर बतौर टेक्नीशियन ज्वाइन किया था। जहाज खाड़ी देश ईरान के किस-आइस-लैंड पोर्ट पर खड़ा था। बताते हैं कि गत 27 मार्च की शाम को क्रेन से सामान उतरते समय क्रेन की लोहे की कपलिंग टूट गई जिस कारण डेक पर खड़े तीन लोग उसकी चपेट में आ गए। इस मौके पर ही युवक शिवेंद्र तथा साथ में खड़े प्रतापगढ़ जिले के एक इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि तीसरा युवक जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

घर का एकलौता चिराग

मृतक युवक घर का एकलौता चिराग था जिसे समय काल ने बुझा दिया है। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। मां रेनू सिंह के करुण क्रंदन सुन शोक संवेदना जताने पहुचने वालों की आंखें बरबस ही छलक जा रही है। युवक की असामयिक मौत ने पूरे गांव को सदमे में डुबो दिया है। किसी के घर चूल्हा नहीं जला। रोते बिलखते पिता संदीप सिंह ने जनप्रतिनिधियों तथा विदेश मंत्रालय से गुहार लगायी है कि अतिशीघ्र बेटे का शव घर लाया जाये जिससे अंतिम क्रिया कर्म किया जा सके। खाड़ी देश ईरान में ईद की वजह से वहां के कार्यालय में अवकाश चल रहा है जिस वजह से शव भारत मे डिपोर्ट होने में देरी हो रही है।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Infront of Hanuman Mandir Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Branch Showroom - Sadbhavna Bridge Road Mohalla Nakhas Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें