Jaunpur News: विद्युत शार्ट सर्किट से एक बीघा गेहूं की फसल जल कर खाक | Naya Sabera Network
अगल-बगल की फसल बच गई फैसले
विनय सिंह @ नया सवेरा
चंदवक, जौनपुर। कोपा गांव में विद्युत शार्ट सर्किट से एक बीघा गेहूं की फसल जल कर खाक हो गई।बड़ी संख्या में गांव व आस पास के लोगों ने आग बुझाई।
कोपा गांव में रविवार सायंकाल
तुलसी बिंद, मुंशी बिंद व रामकृत बिंद के खेत में गेहूं की एक बीघा फसल विद्युत शार्ट सर्किट से जल कर खाक हो गई।बल्ली के सहारे विद्युत आपूर्ति की जाती है।बल्ली काफी पुरानी होने के चलते सड़ गई है। तार का लोड न संभाल पाने के कारण लटक गई और तार आपस में छू गए जिससे निकली चिंगारी फसल को जलाने के लिए काफी थी। ग्रामीणों व आस पास के काफी लोग आ गए और आग बुझाने में मदद की जिससे अगल बगल की फैसले बच गई।
![]() |
विज्ञापन |
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news