Jaunpur News: दो हिस्ट्रीशीटरों को पुलिस ने अवैध असलहों, बाइक संग किया गिरफ्तार | Naya Sabera Network
विनय सिंह
चंदवक, जौनपुर। चंदवक-औड़िहार मार्ग पर स्थित कोपा रेलवे क्रासिंग से रविवार देर रात पुलिस ने सुरागकशी पर अवैध असलहों व बाइक संग दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटरों पर गाजीपुर व जौनपुर के विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज है।
यह भी पढ़ें : Jaunpur News: जौनपुर में एसपी ने किया तबादला
आरोपियों पर कई थानों में दर्ज हैं मुकदमें
थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह व चौकी प्रभारी पतरही धर्मेंद्र दत्त रात्रि में गश्त कर रहे थे कि सुराग लगा कि दो हिस्ट्रीशीटर किसी घटना को अंजाम देने के लिए खानपुर से चंदवक की तरफ बाइक से जा रहे हैं। पुलिस कोपा रेलवे क्रासिंग पर चेकिंग शुरू की इसी दौरान पतरही की ओर से बाइक से दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। रोकने पर भागने का प्रयास किए तो पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी में दोनों के पास से एक-एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पूछने पर अपना नाम गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव निवासी विकास यादव उर्फ विक्की पुत्र रमेश यादव व दूसरे ने नितेश यादव पुत्र मैनू निवासी इटहा बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटरों के विरुद्ध गाजीपुर व जौनपुर के विभिन्न थानों में आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट व गोतस्करी के 11 मुकदमें दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें
चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन मातारानी जी का ब्रह्मचारिणी स्वरूप में भक्तों ने किया दर्शन
![]() | |
|