वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म में ब्रेक देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
दिल्ली। महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म में ब्रेक देने वाले भोजपुरी के फेमस डायरेक्टर सनोज मिश्रा को रेप केस में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप हैं कि छोटे कस्बे से हीरोइन बनने के लिए आने वाली एक लड़की के साथ रेप किया। पीड़िता का आरोप है कि सनोज ने उसे फिल्म में रोल देने का झांसा देकर अपने पास बुलाया था। इसके बाद उसका शारीरिक शोषण करके धमकी दी थी कि अगर उसने ये बात किसी को बताई तो उसे फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और सनोज को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें : पंखे से लटका मिला डीफार्मा की छात्रा का शव
दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की बेल
डायरेक्टर सनोज मिश्रा की बेल दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि मामला गंभीर है। इसकी जांच होनी चाहिए। तब तक के लिए उन्हें हिरासत में रखा जाए। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की मोनालिसा जो महाकुंभ में अपनी खूबसूरती के कारण वायरल हुई थी को अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में काम देने के लिए उसे साइन किया है।
विज्ञापन |