लाभार्थी को मिलेंगे 750 रुपए प्रति माह, जानिए क्या है योजना | Naya Sabera Network

चन्द्रकला बनी योजना की पहली लाभार्थी

The beneficiary will get 750 rupees per month, know what the scheme is | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। गुड़ी पाड़वा के पावन अवसर पर समाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था द्वारा ली गई दत्तक बस्ती काजूपाढा़ (घोडबंदर रोड, वरदान लोक आश्रम के सामने, ठाणे) में रहने वाले निराश्रित, निराधार, अकेलेपन का दंश झेल रहे, बुजुर्गों और दिव्यांगों के जीवन को आसान, सहज, सरल जीवन व्यतीत करने के लिए सामाजिक, साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था भारतीय सदविचार मंच द्वारा निराधार पेंशन योजना का शुभारंभ (लांचिंग) किया गया। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को प्रति माह 750/- रुपए ससम्मान प्रदान किया जायेगा। काजूपाढा निवासी बुजुर्ग महिला, चन्द्रकला सालुंखे इस योजना की पहली लाभार्थी बनीं। इस योजना के अंतर्गत उन्हें अप्रैल, मई और जून -2025 के लिए एक साथ 2250/- रुपए की धनराशि प्रदान की गई। काजूपाढ़ा और आस पास की गरीब बस्तियों का संस्था द्वारा सर्वेक्षण किया जाएगा, जिनकी पात्रता होगी, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर बस्ती में सामूहिक आयोजनों के लिए बस्ती के लिए संस्था की ओर से 20 कुर्सियां प्रदान की गईं। इसके पहले भी 20 कुर्सियां और आयोजनों में काम आने वाले आवश्यक बर्तन भी प्रदान किये जा चुके हैं।

The beneficiary will get 750 rupees per month, know what the scheme is | Naya Sabera Network

यह भी पढ़ें : वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म में ब्रेक देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

भारतीय सदविचार मंच निराधार पेंशन योजना का शुभारंभ

संस्था अध्यक्ष डॉ. शिवश्याम तिवारी की अध्यक्षता और संस्था संस्थापक, मुख्य मार्गदर्शक डॉ. राधेश्याम तिवारी और वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली के मुख्य आतिथ्य में संपन्न इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कार्यकारिणी मार्गदर्शक मंडल के सदस्य समाजसेवी श्रीकांत पाण्डेय, इंद्रमणि दुबे और हरिशंकर तिवारी के आलावा संस्था कार्यकारिणी के पदाधिकारी मनोज चतुर्वेदी, सुभाषचंद्र दुबे, शाखा प्रभारी रत्नेश दुबे, उमेश सिंह और कमलाकांत त्रिपाठी उपस्थित थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बस्ती के निवासी उपस्थित थे। संस्था के महामंत्री नागेन्द्र मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया और स्थानीय कार्यकर्ता प्रमोद तिवारी ने आभार व्यक्त किया। काजूपाढ़ा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अपना भरपूर सहयोग दिया।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें