Jaunpur News : आग की लपटों से घिरा बोरा लदा डीसीएम, मचा हड़कम्प | Naya Savera Network
चन्दन अग्रहरि
शाहंगज, जौनपुर। स्थानीय नगर के मुख्य मार्ग स्थित प्रमुख बाजार लोहा मंडी से शुक्रवार दोपहर गुजर रहे बोरा लदे डीसीएम वाहन से आग की लपटों को उठता देख अफरा-तफरी का महौल बन गया। मौक़े पर पहुंची पुलिस और नागरिकों के प्रयास से आग पर काबू किया जा सका। घटना के चलते घंटों जौनपुर-शाहगंज मार्ग बाधित रहा।
नगर से जौनपुर की ओर बोरा लादकर जा रही डीसीएम वाहन संख्या यूपी 41 बीटी 1505 जेसीज चौक से गुजरी तो ऊपर से गए विद्युत तार से निकली चिंगारी वाहन पर गिरी लेकिन चालक ने इसपर ध्यान नही दिया। लोहा मंडी पहुंचने पर वाहन के खलासी की निगाह पीछे पड़ी तो आग की लपटों को देख चालक से गाड़ी रोकने को कहा। धुआं और आग की उठ रही लपटों को देख बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
बाजार के लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को देते हुए आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। मौक़े पर पहुंचे पुलिस के जवान भी आस-पास की छतों पर चढ़कर पानी के सहारे आग काबू किया। इस दौरान सड़क के दोनों तरह वाहनों की लम्बी कतार लग गई। घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने आवागमन सुचारु कराया।
बीती रात नगर में बारात निकलने के दौरान बाइक सवार तीन की संख्या में बदमाशों दूल्हे के पिता का बैग लूटकर फरार हो गए। पीड़ित के मुताबिक घटना में 4 लाख रुपये से अधिक की लूट बताई गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।
आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती निवासी शीतला प्रसाद जायसवाल की बेटी अर्चना के विवाह का कार्यक्रम नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित एक मैरेज हाल से होना था। मैरेज से कुछ ही दूरी पर नई सब्जी मंडी के पास से ज्ञानचंद जायसवाल अपने बेटे राम आशीष की बारात निकाल कर शादी घर की तरफ आ रहे थे। सब्जी मंडी के सामने बारात पहुंची जिसमें लोग डीजे की धुन पर थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे, इसी एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने दूल्हे आशीष के पिता ज्ञान चंद को धमकाते हुए रुपयों से भरा बैग लूटकर आजमगढ़ की ओर भाग निकले।
बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित द्वारा बाराती और रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी तो बारात में अफरा-तफरी का महौल बन गया। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना डायल 112 पर की गई। सूचना पर पहुंची पीआरवी और कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। पीड़ित के मुताबिक बैग में पांच लाख रुपये लेकर आया था जिसमें कुछ रुपए खर्च हुए थे। 4 लाख रुपए से अधिक बैग में थे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News